शाहजहांपुर। जिले के कांट थानाक्षेत्र में आज एक मकान की कच्ची दीवार ढहने से मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक केबी सिंह ने बताया कि सरथौली गांव में राम कुमार अपने मकान की दीवार बनाने के लिए नींव खोद रहा था। इसी दौरान पड़ोस की एक कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार गिरने से पास में ही खेल रहे बच्चे मलबे में दब गए। केबी सिंह ने बताया कि बच्चों की चीख सुनने के बाद ग्रामीणों ने मिट्टी हटाकर बच्चों को बाहर निकाला गया। मलबे में दबने से गणेश (12), शारदा (5) और शिवानी (10) की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Tags cure Dead dead body Death depression district hospital Post Mortem superintendent thorn wall
Check Also
सीएम योगीऔर केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण के नवनिर्मित परिसर का किया उद्घाटन
लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और केंद्रीय ...