Breaking News

भाषा विश्विद्यालय के छात्रों ने दिखाई वैज्ञानिक प्रदर्शनी में रुचि

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों ने सहायक आचार्य शान ए फातिमा के साथ विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित बाल सृजनात्मकता एवम नवप्रवर्तन दिवस-2022 में हिस्सा लिया।

भाषा विश्विद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विभाग के 25 छात्र छात्राओं ने यहां हुई प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने अशोक भाउराव बोत्रे, प्रिंसिपल साइंटिस्ट, सीएसआईआर, पिलानी, राजस्थान, साइनटून डॉ पीके श्रीवास्तव, वरिष्ठ वैज्ञानिक, सीडीआर आई, लखनऊ और प्रो संदीप तिवारी, निदेशक राजकीय इंजिनियरिंग कॉलेज, डीन एकेटीयू द्वारा दिए गए वैज्ञानिक व्याख्यानों से विज्ञान के अनेक पहलुओं की बारीकियों को समझा।

सभी छात्र छात्राओं को प्रतिभागिता के लिए, शान ए फातिमा को विश्विद्यालय का नेतृत्व करने के लिए और साथ ही विश्विद्यालय को सहभागिता के लिए सर्टिफिकेटस दिया गया।

इसके अलावा 25 अक्टूबर 2022 को लगने वाले सूर्य ग्रहण को लाइव देखने के लिए भाषा विश्विद्यालय के विद्यार्थियों को विशेषण निमंत्रण एवं अनुमति दी गई है।

About Samar Saleel

Check Also

टीएमयू में टीबी मुक्त भारत कैंपेन का सघन प्रशिक्षण

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में राष्ट्रीय टीबी रोग उन्मूलन कार्यक्रम-एनटीईपी के ...