Breaking News

उच्च शिक्षा आयोग के घोषित परिणामों मे लखनऊ विश्विद्यालय के विधि संकाय के छात्रों को मिली सफलता

उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग द्वारा सहायक प्रोफेसर के घोषित परिणामों मे लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय के छात्रों ने सफलता का सिलसिला जारी रखा है।

लखनऊ विश्वविद्यालय के 11 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

सफलता पाने वाले छात्रों मे अजीत कुमार, अरिजिता वर्मा, प्रीति रावत, सचिन सिंह यादव, वीना गंगवार, अनुज यादव, निखिल विश्वकर्मा, कंचन पाठक का चयन हुआ असिस्टेंट प्रोफेसर हेतु हुआ है।

उच्च शिक्षा आयोग मे लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों की लगातार सफलता छात्र छात्राओं की विषय विशेष मे अकादमिक उत्कृष्टता के साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय के उच्च शिक्षा मे श्रेष्ठ मापदंडों को भी प्रदर्शित करती है।

फिल्मी पठान : अब्दुल रहमान से बादशाह खान तक

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति तथा शिक्षा के उच्चतम मापदंडों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके परिणाम बडी संख्या मे छात्र छात्राओ की विभिन्न परीक्षाओं मे सफलता से स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।

गुजरात में करोना XBB.1.5 वेरिएंट की इंट्री, लक्षण जानकर रहें सावधान

अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन ने सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए बताया कि लखनऊ विश्विद्यालय के सफल छात्र छात्राओं के अनुभव एवं उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन से कनिष्ठ छात्रों को लाभान्वित करने के लिए माननीय कुलपति की प्रेरणा से ‘संवर्धन’ योजना सभी विभागों मे चलाई जा रही है, जिससे कनिष्ठ छात्र अपने वरिष्ठ छात्रों से सीधे संपर्क कर शैक्षणिक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे मे सुलभता से जानकारी प्राप्त कर सकें ।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...