Breaking News

भारतीय वायु सेना दिवस की 92वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में छात्राओं ने आयोजित किया कार्यक्रम

• भारतीय वायु सेना सक्षम, सशक्त एवं आत्मनिर्भर का किया गया आवाहन

लखनऊ। भारतीय वायु सेना सक्षम, सशक्त एवं आत्मनिर्भर इस आवाहन के साथ नवयुग कन्या महाविद्यालय की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग द्वारा कमांडिंग आफिसर कर्नल दीपक कुमार के निर्देशानुसार भारतीय वायु सेना दिवस की 92वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका संयोजन एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढ़ी ने किया। इस अवसर पर 19 यूपी गर्ल्स बटालियन से हवलदार शैलेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे। यह दिवस भारतीय वायु सेना के गौरवशाली इतिहास और देश की सुरक्षा में इसके महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक है।

भारतीय वायु सेना दिवस की 92वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में छात्राओं ने आयोजित किया कार्यक्रम

वर्ष 2024 की थीम है “भारतीय वायु सेना सक्षम, सशक्त एवं आत्मनिर्भर” अर्थात किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सीनियर अंडर ऑफिसर पलक गुप्ता, अंडर ऑफिसर स्वीटी सिंह तथा सोनल सिंह ने पावरप्वाइंट प्रस्तुतीकरण एवं वीडियो के माध्यम से भारतीय वायु सेना के इतिहास, विजन और मिशन से परिचित कराते हुए बताया कि 8 अक्टूबर 1932 को भारतीय वायु सेना की स्थापना हुई थी और तब से यह दिन भारतीय सैन्य इतिहास में एक महत्वपूर्ण तिथि के रूप में जाना जाता है।

भारतीय वायु सेना दिवस की 92वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में छात्राओं ने आयोजित किया कार्यक्रम

वायु सेना दिवस का मुख्य उद्देश्य भारतीय वायु सेना की ताकत, संकल्प और सतर्कता को प्रदर्शित करना है। भारतीय वायु सेना ने विभिन्न युद्धों और ऑपरेशन में अपनी कुशलता और वीरता का परिचय दिया है न केवल युद्ध के समय बल्कि आपदा राहत अभियानों में भी वायु सेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Please watch this video also

भारतीय वायुसेना के पास अति आधुनिक लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, एयरक्राफ्ट और अन्य आधुनिक तकनीकी उपकरण है, जो इसे वैश्विक स्तर पर मजबूत बनाते हैं। कॉरपोरल बुशरा हामिद, जानवी दुबे एवं सौम्या थापा ने गीत प्रस्तुत कर उपस्थित सभी में जोश का संचार किया। प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई। जिसमें कैडेट शिप्रा गौतम, प्रियांशी सोनी, दिव्यांशी वर्मा, लक्षिका किशोर, निष्ठा रस्तोगी, अवंतिका गुप्ता, कशिश गौतम आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम संयोजक मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढ़ी ने कहा कि वर्ष 2024 की थीम दर्शाती है कि किस प्रकार से वर्तमान में वायु सेना सक्षम,सशक्त और आत्मनिर्भर हुई है। यह दिवस उन सभी जांबाज शूरवीरों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का भी दिन है जो प्रतिक्षण हम सभी की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है। हमारा यह दायित्व बनता है कि देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए कृत संकल्प रहें और विकसित भारत के निर्माण में यथासंभव योगदान दें।

भारतीय वायु सेना दिवस की 92वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में छात्राओं ने आयोजित किया कार्यक्रम

प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने कैडेट्स के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें सदैव राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे। एनसीसी गान एवं भारत माता की जय के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

Health Tips: हर उम्र में सेहतमंद बनाए रखेंगे ये आयुर्वेदिक सुपरफूड्स, अपनी डाइट में जरूर शामिल करें

आजकल की बिजी लाइफस्टाइल और खानपान में बदलाव के कारण हमारी सेहत पर इसका नकारात्मक ...