लखनऊ। 16 नवंबर को केकेवी महाविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के छात्रों ने GSI, NR अलीगंज में संग्रहालय, जीवाश्म विज्ञान प्रयोगशाला और रिमोट सेंसिंग लैब का दौरा किया। ओस दौरान प्रो संजय शुक्ला और अभिषेक शुक्ला उनके साथ थे।
हेमंत कुमार (निदेशक), डॉ. दीपाली कपूर (निदेशक), रूचि मेहरोत्रा (वरिष्ठ भूवैज्ञानिक), ज्योति शुक्ला और अमृता सरकार (भूवैज्ञानिक) ने खनिज एवम् जीवाश्मों की जानकारी दी और उनके साथ बातचीत करने के लिए वहां उपस्थित थे।
विद्यार्थियों छात्रों ने जीवाश्मों, खनिजों में गहरी रुचि ली और अपनी जिज्ञासाओं को हल किया। उन्होंने विशालकाय डायनासोर के मॉडल भी देखे।