सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा स्वागत योग्य है। यूपी विधानसभा में भाजपा सरकार के सामने मजबूत विपक्ष की रोल के लिये अखिलेश यादव का विधानसभा में रहना जरूरी है। हमइस्तीफे का निर्णय का स्वागत करते हैं।
उन्होंने कहा, आजमगढ़ लोक सभा सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का दूसरा घर के रूप में जाना जाता रहा है जिस पर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव सांसद बनकर वहां काम किया। अब जरूरत आ गई है की आजमगढ़ को अपना घर बरकरार रखने के लिए डिंपल यादव वहां से चुनाव लड़ें और सांसद बनकर अपना घर संभाले।
मुलायम सिंह यादव अक्सर अखिलेश यादव से कहते भी रहे हैं कि आजमगढ़ हमारा घर है, वह साबित करें। शशि प्रताप ने कहा कि अगर डिंपल सिंह यादव यहां से चुनाव लड़ती हैं तो यहां की जनता उन्हें बम्पर वोट से चुनाव जितवाकर उनका मान सम्मान बढ़ाने का काम करेगी।
रिपोर्ट-जमील अख्तर