Breaking News

नाॅन इंटरलाॅक : ट्रेनों का बदला गया rout और regulation

लखनऊ। रेलवे प्रशासन पूर्व-मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में हाजीपुर, चकमकरन्द और अक्षयवट नगर स्टेशनों पर नाॅन इंटरलाॅक कार्य किये जाने के कारण ट्रेनों के rout में बदलाव और regulation करेगा।

नाॅन इंटरलाॅक : ट्रेनों का बदला गया rout और regulation
  • नई दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस

– नई दिल्ली से 23 मार्च को चलने वाली नई दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर, पनियहवा कपरपुरा, मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

  • बलिया सियालदह एक्सप्रेस

– बलिया से 24 मार्च को चलने वाली बलिया सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग परमानन्दपुर, भरपुरा, पहलेजा घाट, पाटलीपुत्र, मोकामा के रास्ते चलायी जायेगी।

– सियालदह से 22 मार्च को चलने वाली सियालदह बलिया एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण-हाजीपुर के मध्य 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– वहीं, बलिया से 23 मार्च को चलने वाली बलिया सियालदह एक्सप्रेस हाजीपुर छपरा ग्रामीण के मध्य 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

  • आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस

आजमगढ़ से 22 मार्च को चलने वाली आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस बलिया सोनपुर के मध्य 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

  • कामाख्या गोमतीनगर एक्सप्रेस

कामाख्या से 22 मार्च को चलने वाली कामाख्या गोमतीनगर एक्सप्रेस कटिहार बरौनी के मध्य 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

  • जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस

जयनगर से 24 मार्च को चलने वाली जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस समस्तीपुर-सराय के मध्य 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

  • गोरखपुर हटिया एक्सप्रेस

गोरखपुर से 24 मार्च को चलने वाली गोरखपुर हटिया एक्सप्रेस छपरा सोनपुर के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

  • बरौनी-गोंड़िया एक्सप्रेस

बरौनी से 24 मार्च को चलने वाली बरौनी-गोंड़िया एक्सप्रेस बरौनी सराय के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

महिला ने चूहे को धागे से बांधकर कुत्ते को खिलाया, पशु प्रेमी ने पुलिस को दी तहरीर

बदायूं:  बदायूं के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला का वीडियो ...