Breaking News

नाॅन इंटरलाॅक : ट्रेनों का बदला गया rout और regulation

लखनऊ। रेलवे प्रशासन पूर्व-मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में हाजीपुर, चकमकरन्द और अक्षयवट नगर स्टेशनों पर नाॅन इंटरलाॅक कार्य किये जाने के कारण ट्रेनों के rout में बदलाव और regulation करेगा।

नाॅन इंटरलाॅक : ट्रेनों का बदला गया rout और regulation
  • नई दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस

– नई दिल्ली से 23 मार्च को चलने वाली नई दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर, पनियहवा कपरपुरा, मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

  • बलिया सियालदह एक्सप्रेस

– बलिया से 24 मार्च को चलने वाली बलिया सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग परमानन्दपुर, भरपुरा, पहलेजा घाट, पाटलीपुत्र, मोकामा के रास्ते चलायी जायेगी।

– सियालदह से 22 मार्च को चलने वाली सियालदह बलिया एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण-हाजीपुर के मध्य 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– वहीं, बलिया से 23 मार्च को चलने वाली बलिया सियालदह एक्सप्रेस हाजीपुर छपरा ग्रामीण के मध्य 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

  • आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस

आजमगढ़ से 22 मार्च को चलने वाली आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस बलिया सोनपुर के मध्य 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

  • कामाख्या गोमतीनगर एक्सप्रेस

कामाख्या से 22 मार्च को चलने वाली कामाख्या गोमतीनगर एक्सप्रेस कटिहार बरौनी के मध्य 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

  • जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस

जयनगर से 24 मार्च को चलने वाली जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस समस्तीपुर-सराय के मध्य 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

  • गोरखपुर हटिया एक्सप्रेस

गोरखपुर से 24 मार्च को चलने वाली गोरखपुर हटिया एक्सप्रेस छपरा सोनपुर के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

  • बरौनी-गोंड़िया एक्सप्रेस

बरौनी से 24 मार्च को चलने वाली बरौनी-गोंड़िया एक्सप्रेस बरौनी सराय के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...