लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर सुएज इंडिया (Suez India) ने अपने सभी 1200 सफाई मित्रो को फ़ल एवं मिठाई बांटकर उनका सम्मान किया। सुएज इंडिया के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने आज मई दिवस के अवसर पर श्रमिकों एवं उनके परिजनों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की।
परियोजना निदेशक ने अपने सन्देश में कहा की मई दिवस श्रमिकों को मुख्य धारा से जोड़ने और उन्हें अपने अधिकारों की प्रति जागरूक रहने का सन्देश देता हैं। मई दिवस के इस विशेष अवसर पर सुएज के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।