Breaking News

सनबीम स्कूल को एपीएसी 4 एजूकेशनल लीडरशिप अवार्ड 2022 से किया गया सम्मानित

वाराणसी। सनबीम स्कूल सारनाथ को एपीएसी 4 एकुकेशनल लीडरशिप अवार्ड 2022 की ओर से शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इमर्जिंग स्कूल ऑफ द ईयर पुरस्कार प्रदान किया गया है। सनबीम शिक्षण समूह के बोर्ड मेम्बर्स ने आज के समारोह में प्रधानाचार्या महोदया को यह पुरस्कार प्रदान किया और समस्त विद्यालय परिवार को इसके लिये बधाई दी और सबका उत्साहवर्धन किया।

सनबीम स्कूल को एपीएसी 4 एजूकेशनल लीडरशिप अवार्ड 2022 से किया गया सम्मानित

सनबीम स्कूल सारनाथ का प्रथम विद्यार्थी परिषद अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में सनबीम शिक्षण समूह के ऑनरेरी डायरेक्टर श्री हर्ष मधोक जी ने विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को ध्वज प्रदान किया। इसके उपरांत विद्यालय की प्रधानाचार्या सौमिता चटर्जी के द्वारा विद्यार्थी परिषद के सदस्यों – उत्कर्ष सिंह (हेडबॉय), क्षिति ठाकुर (हेडगर्ल), समर्थ त्रिपाठी (कैप्टन), शाश्वत रमन (डिसिप्लिन हेड), यशविता (हेल्थ- हाइजिन इंस्पेक्टर), रितिका (लिटरेरी हेड), शाक्यांश प्रियदर्शी (सायबर कैप्टन), देवांश राय (असेम्बली इंचार्ज) को पद एवं उत्तरदायित्व की शपथ दिलायी। हेड बॉय और हेड गर्ल ने 100 दिन की योजना साझा की।

सनबीम शिक्षण समूह के चेयरमैन श्री दीपक मधोक, डायरेक्टर श्रीमती भारती मधोक, उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, ऑनरेरी डायरेक्टर श्री हर्ष मधोक जी ने विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को बधाई दी और उन्हें अपनी कर्तव्यों और दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने हेतु प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्या महोदया के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन किया गया।

 

About reporter

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...