Breaking News

संजय की भूमि में सन्नी का आइटम

फिल्म ‘रईस’ में शाहरूख खान के साथ थिरकने के बाद अभिनेत्री सन्नी लियोनी अभिनेता संजय दत्त की आने वाली फिल्म ‘भूमि’ में एक आइटम नंबर करती नजर आएंगी। सन्नी अगले महीने ‘ट्रिप्पी ट्रिप्पी’ गीत की शूटिंग करेंगी। इस गीत की धुन संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने तैयार की है जिसके बोल प्रिया सरैया ने लिखे हैं। डांस की कोरियोग्रफी गणेश आचार्य करेंगे।
सन्नी ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं निर्देशक उमंग कुमार और गणेश के साथ इस पर काम कर रही हूं। रिहर्सल पहले ही शुरू हो गयी है। एक सख्त प्रशिक्षक गणेश ने कुछ कठिन स्टेप मुझे दिये हैं। मैं इसे करने में अपना बेहतर देने का प्रयास कर रही हूं। यह एक बेहतरीन धुन है जिसका युवा वर्ग आनंद लेगा।’’ फिल्म ‘भूमि’ 27 सितंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।

 

About Samar Saleel

Check Also

अक्षय बोले- सरासर हैवानियत, अनुपम ने कहा- शब्द आज नपुंसक; संजय दत्त ने पीएम से की बड़ी अपील

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश ...