Breaking News

ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में खेली गई पूर्वाेत्तर रेलवे इण्टर डिपार्टमेण्टल लीग

• पहले मैच में सिक्योरिटी हंटर्स की टीम ने ट्रैक्शन टाइगर्स को 10 विकेट से पराजित किया

• दूसरे मैच में सिग्नल टावर्स की टीम ने मात्र 8.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर 63 रन बनाकर 7 विकेट से मेडिकल हीरोज को हराकर मैच जीत लिया।

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ द्वारा आयोजित अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग IDL-2023 में आज पहला मैच ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में ट्रैक्शन टाइगर्स व सिक्योरिटी हंटर्स के मध्य तथा दूसरा मैच सिग्नल टॉवर्स व मेडिकल हीरोज के मध्य खेला गया।

ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में खेली गई पूर्वाेत्तर रेलवे इण्टर डिपार्टमेण्टल लीग

ट्रैक्शन टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ट्रैक्शन टाइगर्स ने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 11.5 ओवरों में 48 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें पंकज कुमार ने सर्वाधिक 12 रनों का योगदान दिया। सिक्योरिटी हंटर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए जय सिंह ने 3 तथा अमित सिंह 2 द्वारा शानदार गेंदबाजी कर विपक्षी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

👉जानिए योगी कैबिनेट में कौन बनेगा मंत्री और किसकी जाएगी कुर्सी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्योरिटी हंटर्स की टीम ने मात्र 4.4 ओवरों में ही बगैर विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया। सिक्योरिटी हंटर्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राम आशीष ने 24 रन तथा अमित सिंह ने नाबाद 20 रनों का योगदान दिया। टूर्नामेन्ट के दूसरा मैच मेडिकल हीरोज व सिग्नल टॉवर्स के बीच खेला गया।

मेडिकल हीरोज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 15.4 ओवरों में 61 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें डा चारू सक्सेना व रामकेश ने सर्वाधिक 13-13 रनों का योगदान दिया। सिग्नल टावर्स की तरफ से उम्दा गेंदबाजी करते हुए आकाश ने सर्वाधिक 05 विकेट प्राप्त किया।

ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में खेली गई पूर्वाेत्तर रेलवे इण्टर डिपार्टमेण्टल लीग

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिग्नल टावर्स की टीम ने मात्र 8.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर 63 रन बनाकर 7 विकेट से मेडिकल हीरोज को हराकर मैच जीत लिया। सिग्नल टावर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अमरनाथ ने सर्वाधिक 25 रन व विवेक ने 12 रनों का योगदान दिया। मेडिकल हीरोज की ओर से गेंदबाजी करते हुए रामकेश व अजय ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने में लखनऊ और पूर्वी विधानसभा का महत्वपूर्ण योगदान- ओपी श्रीवास्तव

• भाजपा को भारी मतों से लखनऊ की लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में जीत दिलाएंगे ...