Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में मनाया जा रहा स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत पखवाड़ा

लखनऊ। “स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत” के अर्न्तगत सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक “स्वच्छता पखवाड़ा-2022” मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे की मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में मण्डल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों, चिकित्सालयों, रेलवे कालोनियों एवं अनुरक्षण डिपों में आज ‘स्वच्छ जागरुकता दिवस’ का आयोजन किया गया।

इसी परिप्रेक्ष्य में आज मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री द्वारा रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। जिसमें रेल अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं उसके लिए श्रमदान कर स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। तदुपरांत स्काउट एवं गाइड्स के बच्चों द्वारा स्वच्छता जागरुकता पर आधारित ’नुक्कड़ नाटक’ की प्रस्तुति की गयी।
इस दौरान मण्डल के स्टेशनों, रेलवे परिसरों में साफ-सफाई की उपयोगिता तथा गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान पर यात्री जनों को जागरूक किया साथ ही सभी को रेल परिसर व अपने आसपास सफाई बनाये रखने के लिए जागरूक किया गया।

इस अवसर पर सभी रेल कर्मियों को प्रेरित किया कि न सिर्फ स्वयं बल्कि अपने परिवार जनों को भी इस बात के लिए प्रतिबद्ध करेंगे कि वह भी स्वच्छता बनाये रखने में न सिर्फ सहयोग करेंगे बल्कि गंदगी फैलाने वालों को भी रोकेंगे।

इसी क्रम में मण्डल के गोरखपुर जं., लखनऊ जं., गोण्डा जं., बस्ती, बादशाहनगर, मनकापुर, आदि स्टेशनों, समाडि/डिपो ऐशबाग एवं गोरखपुर, आरओएच गोण्डा, लोको शेड गोण्डा, बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय, पॉली क्लिीनिक ऐशबाग, उप मण्डलीय चिकित्सालय, गोण्डा तथा रेलवे कालोनियों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान यात्रियों एवं कर्मचारियों को ’प्रभात फेरी’ व स्वच्छता जागरुकता पर आधारित ’नुक्कड़ नाटक’, बैनर, पोस्टर तथा स्लोगन व सोशल मीडिया के माध्यम से साफ-सफाई के महत्व एवं होेने वाली संक्रामक बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त एस.एम.एस. के माध्यम से मोबाइल फोन धारको को स्वच्छता संदेश- ’’स्वच्छता में निभाना है हर एक को भागीदारी, क्योंकि स्वच्छता है हर एक की जिम्मेदारी, आइयें हम सब स्वच्छता को अपनाये एवं अपने देश को स्वच्छ एवं सुन्दर बनायें’’ प्रसारित किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/ओएण्डएफ श्री रणविजय प्रताप द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/इंफ्रा संजय यादव, मुख्य परियोजना प्रबन्धक/गतिशक्ति राघवेन्द्र कुमार, समस्त शाखाधिकारी एवं एन. ई. रेलवे मजदूर यूनियन, एससी एसटी एसोसिएशन तथा ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...