मुंगेर। उप नगर आयुक्त हेमंत कुमार (Deputy Municipal Commissioner Hemant Kumar) , सिटी मैनेजर मोहम्मद गुलाम (City Manager Mohammad Ghulam) और महापौर (Mayor) ने एक बार फिर हीरो राजन कुमार (Hero Rajan Kumar) की कार्यक्षमता पर विश्वास जताया हैं। स्वच्छता मिशन 2024-25 के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में लगातार हीरो राजन कुमार मुंगेर और बिहार के लोगों को जागरूक कर रहे हैं, जिसका प्रभाव मुंगेर की स्वच्छता (Cleanliness) पर साफ तौर पर दिखाई देता हैं।
हीरो राजन कुमार कई कंपनियों के ऑफिशियल ब्रांड एम्बेसडर हैं। लेकिन समाज के प्रति वह अपनी जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाते आ रहे हैं। यही कारण है कि उन्हें कई सरकारी योजनाओं, अभियानों का भी ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है। इस कड़ी में राजन कुमार को मुंगेर के स्वच्छता सर्वेक्षण का ब्रांड एम्बेसडर के रूप मे साफ सफाई के प्रति आम जनों में प्रचार प्रसार करने तथा जागरुकता लाने के लिए नियुक्त किया गया है।
अभिनेता राजन कुमार ने कहा कि यह बड़ी जिम्मेदारी का काम है। शहर और राज्य में स्वच्छता के लिए मैं लोगों को प्रेरित करता आ रहा हूँ। इस सिलसिले में लोगों को बताकर जागरूक करता रहूंगा।