लखनऊ। राणा सांगा (Rana Sanga) पर समाजवादी पार्टी के सांसद के बयान को लेकर देशभर में हंगामा हो रहा है। इसी मामले को लेकर करणी सेना (Karni Sena) ने बुधवार को सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन (SP’s Rajya Sabha MP Ramjilal Suman) के घर पर हमला कर तोड़फोड़ (Attacked And Vandalized the House) किया। इस दौरान करणी सेना के अराजक लोगों के साथ पुलिस की झड़प भी हुई। पथराव भी हुआ। करनी सेना के पथराव से पुलिस को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा। पथराव में एक पुलिस इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल (Policemen Including a Police Inspector Were Injured) हो गए।
गत दिनों सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राजयसभा में राणा सांगा पर बयान दिया था। उनके बयान को लेकर करनी सेना आक्रोशित है। बुधवार को करनी सेना के दर्जनों लोग सपा सांसद के घर पर पहुँचकर हिंसक प्रदर्शन करने लगे। पहले से ही तैनात पुलिस ने नारेबाजी कर रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं को रोका, लेकिन वे नारेबाजी करते हुए सांसद आवास के मुख्य द्वार से प्रवेश करने लगे। पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया, तो वे उग्र हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान सांसद के घर पर जमकर तड़फोड़ की गयी।
सपा सांसद के घर पर बवाल की सूचना मिलते ही थाना हरीपर्वत से अतिरिक्त पुलिसबल पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकार्यों को खदेड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान कई लोगों को हिरासत में ले लिया। आगरा के अलावा दिल्ली हाईवे पर भी करणी सेना ने जाम लगाया। पुलिस ने बमुश्किल जाम को खत्म कराया।
गौरतलब है कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने गत दिनों संसद में कहा था कि अगर मुसलमानों को बाबर का वंशज कहा जाता है, तो हिंदू गद्दार राणा सांगा के वंशज होने चाहिए। हम बाबर की आलोचना करते हैं। लेकिन, हम राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं करते? सपा सांसद के इस बयान पर जमकर हंगामा हो रहा है। सपा सांसद गत शुक्रवार को राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा पर बोल रहे थे।