Breaking News

स्वरा भास्कर ने पार की बेशरमी की सारी हदें, चार साल के छोटे बच्चे को दी गालियां

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सामाजिक मुद्दा हो या राजनीतिक हर तरह के मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं, जिस वजह से अकसर वे ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। वहीं हाल ही में स्वरा अपने एक वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वरा एक शो में बैठी हुई हैं और वहां वह पुराने किस्से के बारे में बता रही हैं। इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि स्वरा 4 साल के बच्चे के लिए गलत शब्दों का प्रयोग कर रही हैं। इस पर एनजीओ ने बाल आयोग में स्वरा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है।

वीडियो में उन्होंने बताया है कि एक बच्चे ने उन्हें आंटी बोल दिया था। इस पर स्वरा ने बच्चे के लिए गसत शब्दों का प्रयोग किया। इस पर यूजर्स को ये बात बिलकुल पसंद नहीं आई और वह स्वरा पर भड़क रहे हैं।

इस पर भड़कते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘शायद उस बच्चे ने प्यार से स्वरा को आंटी कहा होगा लेकिन उसने उस मासूम बच्चे को गंदे शब्दों के साथ गाली बोलना गलत बात है।’

इस पर भड़कते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘शायद उस बच्चे ने प्यार से स्वरा को आंटी कहा होगा लेकिन उसने उस मासूम बच्चे को गंदे शब्दों के साथ गाली बोलना गलत बात है।’

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘चार साल के बच्चे को अपमानजनक शब्द कहकर संबोधित करना किस प्रकार का मजाक हैं।

बता दें कि स्वरा का इस तरह के विवादों से पुराना नाता है। उन्हें अक्सर उनकी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के बोल्ड दृश्य को लेकर खूब ट्रोल किया गया था। किसी ने लिखा था, ‘लड़कियों की ऐसी यौन इच्छा?’ एक यूजर ने लिखा, ‘फिल्म अपनी दादी के साथ देखने गया था। बहुत शर्मिंदगी हुई।’ फिर क्या था, एक के बाद कमेंट आने लगे। कोई दादी तो कोई अपनी नानी के साथ फिल्म देखने के बाद बेहद शर्मिंदा हुआ। अब सवाल यह उठता है कि वयस्कों की फिल्म में क्या हो सकता है, इसे सभी जानते हैं। अंतत: खुद स्वरा ने ट्विट किया, ‘मुझे लगता है कि कोई एक विशेष आईटी सेल दादी-नानी को ले जाने के लिए अलग से टिकट काटकर दे रहा है। लगता है ट्विट करने के लिए भी खर्चा-पानी मिल रहा है।’

इसके अलावा कुछ दिन पहले चुनाव के दौरान स्वरा ने बेगूसराय से चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार को लेकर भी ट्वीट किया था, जिसको लेकर उन्हें काफी आलोचना सहनी पड़ी थी। उन्होंने लिखा था बोल के लब आजाद हैं तेरे, बोल जबान अब तक तेरी है….कन्हैया उसूलों पर चलने वाले राजनेता के साथ ही प्रशंसनीय और बेहतरीन वक्ता भी हैं। उम्मीद करती हूं कि उन्हें अपना ये हुनर देश की संसद में दिखाने का मौका मिलेगा, तुम्हारे पास खोने को कुछ नहीं है पर जीतने को पूरी दुनिया है।’

About Aditya Jaiswal

Check Also

जेन मलिक ने कॉन्सर्ट के दौरान दिया लियाम पायने को ट्रिब्यूट, भावुक हुए ‘वन डायरेक्शन’ के प्रशंसक

गायक जेन मलिक (Zane malik) अपने ‘स्टेयरवे टू द स्काई’ टूर पर हैं। इसी बीच ...