Breaking News

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बच्चों को दिया उपहार

 डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। निर्वाण संस्था द्वारा संचालित राजकीय बालक एवं बालिका विशेषीकृत गृह में दिव्यांग बच्चों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपहार वितरित किये। इस अवसर पर मंत्री आशुतोष टण्डन, महापौर संयुक्ता भाटिया भी उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों को उपहार भी दिए। साथ में दूध मिठाई भी दीं। बच्चों के बीच मुख्यमंत्री ने कुछ समय बिताया और उनसे जुड़ी जानकारियां भी लीं।

मुख्यमंत्री ने विशेषीकृत गृह परिसर का भ्रमण भी किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि बच्चों को सभी संबंधित योजनाओं का लाभ दिया जाए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महानगर भाजपा अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने हनुमान सेतु मंदिर में इकहत्तर दीप जलाए और इकहत्तर किलो लड्डू का वितरण किया।

मंदिर परिसर में ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। कई जगह स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना रोकथाम का टीका शिविर लगाया गया। शहर में जगह जगह कोरोना रोकथाम के टीका शिविर का भी आयोजन किया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

जयशंकर की डेनमार्क यात्रा, हरित परिवर्तन और रणनीतिक सहयोग पर फोकस

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (External Affairs Minister Dr S Jaishankar) 20 मई को डेनमार्क ...