अविनाश दास द्वारा निर्देशित फिल्म अनारकली ऑफ आरा पांच साल पहले बननी शुरू हुई थी लेकिन किसी कारण से फिल्म शुरुआत में ही अटक गयी इसमें लीड रोल कर रही स्वारा भास्कर जिनकी अदाकारी की प्रशंसा सभी कर चुके हैं।
फिल्म की कहानी बिहार के आरा जिले की है। यहां रहने वाली लोक गायिका अनारकली (स्वरा भास्कर) की मां भी स्टेज पर परफॉर्म करती है। एक बार एक शादी समारोह में फंक्शन के दौरान अनारकली की मां मारी जाती है तो अनारकली अकेली रह जाती है। वह बाद में रंगीला (पंकज त्रिपाठी) के आर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ जुड़ जाती है। वह इस ग्रुप की ताकत है क्योंकि उसके डांस पर देखते ही देखते स्टेज पर नोट बरसने लगते हैं। एक बार उन्हें पुलिस थाने में कार्यक्रम करना होता है जहां एक विश्वविद्यालय का वीसी धर्मेन्द्र चैहान (संजय मिश्रा) चीफ गेस्ट बनकर आया हुआ है। अनारकली जब डांस कर रही होती है तो चैहान का दिल उस पर आ जाता है और वह उससे सबके सामने छेड़खानी करने लगता है। अनारकली बहुत बर्दाश्त करती है लेकिन जब उसकी हरकतें बरदाश्त के बाहर हो जाती हैं तो वह सबके सामने चैहान को चांटा जड़ देती है। स्टेज पर पब्लिक के बीच एक नाचने वाली से तमाचा खाने के बाद चैहान अब किसी भी कीमत पर अनारकली को हासिल करना चाहता है। ऐसे में अनारकली का एक और संघर्ष शुरू हो जाता है।
Tags Anarkali of Ara avinash das bollywood clash Swara bhaskar
Check Also
ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट
मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...