Breaking News

सरोजनी नगर की नट बस्ती में पहुंचीं स्वाती सिंह, कौशल विकास मिशन कार्यक्रम ले विद्यार्थियों से की बात

लखनऊ। प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह बुधवार को दोपहर बाद सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में गोहरू रोड एवं खुदा ताल नहर किनारे झुग्गी-झोपड़ियों में बसे नट समुदाय के बीच पहुंचीं। उन्होंने एक-एक झोपड़ी में जाकर वहां की स्थिति को परखा और अधिकारियों को वहां शिविर लगाकर आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के साथ ही पात्रों को आवास दिलाने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद वे सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी, बिजनौर रोड पहुंचकर वहां चल रहे कौशल विकास मिशन कार्यक्रम का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।

दोपहर बाद गोहरू रोड नट बस्ती में पहुंची स्वाती सिंह को देखते ही वहां के नट समाज के लोग प्रसन्न हो गये। महिलाएं उनको अपनी झुग्गियों में ले गयीं। इसके बाद मंत्री ने एक-एक झुग्गी में जाकर व्यवस्था देखीं और नट समाज के लोगों के साथ बातचीत की। उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया कि कोई भी जरूरत पड़े तो उनका दरवाजा पहले भी चौबिस घंटे खुला रहता था और आज भी खुला हुआ है।

उन्होंने पुनर्वास की व्यवस्था के साथ ही पात्र लोगों के राशनकार्ड, आधार कार्ड , मतदाता परिचय पत्र ,जाति प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र आदि बनवाने हेतु शिविर लगाने के लिए निर्देशित किया। महिलाओं के विशेष आग्रह पर पेयजल हेतु नल आदि की व्यवस्था प्रदान करने के भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि यहां के अधिकांश बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं।

इसके बाद स्वाती सिंह ने सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी, बिजनौर रोड पहुंचकर वहां चल रहे कौशल विकास मिशन का निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्था के बारे में विद्यार्थियों से बात की। वहां पहुंचने के बाद कुछ देर तक छात्रों के साथ समय बिताया।

   दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...