लखनऊ- राजधानी के इन्दिरा नगर क्षेत्र मे आग लगने से हड़कंप मच गया । आरोप है पड़ोसी के द्वारा जलाए गए कूड़े से निकली चिंगारी से पड़ोस मे स्थित एक टेंट गोदाम मे आग लग गयी । चंद मिनटों मे आग विकराल ररूप पकड़ ली व पूरे टेंट गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। मालिक ने बताया की लगभग करोड़ रुपए के टेंट सामान जकलर 30 मिनट में राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंद्रानगर के बालगांव सेक्टर-17 पिकनिक स्पॉट के पास श्री हंस टेन्ट एन्ड कैटर्स में सुबह 7:10 मिनट पर आग लग गई। जिसके मालिक हेमंत कुमार वर्मा है। 7:12 मिनट पर फायर विभाग में सूचना दी गई। 20 मिनट के अंदर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक आग ने पूरे गोदाम को अपने चपेट में ले लिया। दमकलकर्मी जब तक आग पर काबू पाते तब तक आग ने गोदाम में रखे कपड़े, मैटी,चद्दर, चिमनी, पर्दा, कुर्सी, मेज, प्लास्टिक के ड्रम समेत कई सामान जलकर राख हो गया। दमकल की दो दर्जन गाड़ियो ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया हैं।टेंट मालिक हेमंत कुमार का कहना है कि 2 दिन पहले 2 और टेंट की दुकानों का सामान गोदाम में रखा था। कहां कि करीब करोड़ रुपए का सामान जला है। सीएफओ अभय भान पांडेय ने बताया कि आग कूड़े जलाने की वजह से लगी थी। आग को बुझाने में 8 दमकल की गाड़ियो का प्रयोग किया गया। 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
टेंट मालिक हेमंत कुमार वर्मा ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले राजेंद्र सिंह ने अपने घर के बाहर कूड़ा जलाया। जिसकी वजह से पहले त्रिपाल में आग पकड़ लिया और फिर पूरे गोदाम में आग लग गई। कूड़ा जलाने के बाद वह अपने घर में जाकर सो गया। आग लगने की सूचना पर जब वो उठे तो वह गिर पड़े जिसकी वजह से उनके सिर पर चोट लग गई। जिन्हें लोहिया में इलाज कराने के लिए भेजा गया।