Breaking News

मीठा खाने का मन है तो बनाए खरबूजे के बीज की बर्फी, देखे विधि

मीठा खाने का हो मन  खाना हो स्वास्थ्य वर्धक तो बनाये खरबूजे के बीज की बर्फी तो आइये जानते है रेसिपी

आवश्यक सामग्री

खरबूजे के बीज- ¾ कप
चीनी- 1/2 कप
घी- अंदाजानुसार
हरी इलायची- 1
पानी- अंदाजानुसार

बनाने की विधि :खरबूजे के बीज की बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर मध्‍यम आंच पर एक कड़ाही चढ़ाए  इसे गर्म होने दें. जब कड़ाही गर्म हो जाए तो इसमें खरबूजे के बीज डालें  फ्राई करें. ध्यान रखें कि इन बीजों को फ्राई करते हूए ये चटकते हैं तो सावधानी से फ्राई करें. इन बीजों को दो मिनट तक फ्राई करें. जब बीज फ्राई हो जाए तो गैस बंद कर दें  इन बाजों को थोड़ा ठंडा होने पर दरदरा पीस लें. अब एक पैन में पानी  चीनी डालें  इसे अच्‍छे से मिलाएं  उबलने दें. जब पहला उबाल आए तो गैस का आंच धीमा कर दें  चाशनी के गाढ़ा होने तक पकाएं. इस प्रक्रिया में तकरीबन दस मिनट लग सकते हैं. इस बर्फी के लिए दो तार की चाशनी बनानी है. दो तार के चाशनी को जांचने के लिए अपनी दो उंगलियों के बीच में एक बूंद चाशनी लें  खीचें, अगर उंगलियों के बीच में दो तार बनें तो समझ जाइए कि चाशनी बनकर तैयार है.हरी इलायची के छिलके उतारकर इसके बीजों को दरदरा कूट लें.अब चाशनी में कुटी हुए खरबूज के बीज  इलायची डालें  अच्छे से मिलाएं. इस मिलावट को लगातार चलाते हुए चाशनी के सूखने तक पकाएं. इस प्रक्रिया में लगभग पांच मिनट लगेंगे.अब एक थाली या ट्रे लें  उसकी तली में घी लगाएं  चिकना करें. अब मिलावट को इस थाली में बराबर से फैलाएं  थोड़ी देर के लिए ठंडा होने दें. जब मिलावट ठंडा हो जाए तो इसे मनचाहे आकर में काट लें.

About Samar Saleel

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...