Breaking News

आज डिनर में परोसे कॉर्न फ्राइड राइस, देखे इसकी सरल रेसिपी

अगर आप रोज सादा चावल खाकर हो गए है बोर तो आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है कॉर्न फिरद राइस की रेसिपी जो चावल में देगी नया ट्विस्ट तो आइये जानते है इसकी रेसिपी

आवश्यक सामग्री

चटनी पेस्ट के लिए
हरा धनिया- ⅓ कप
लहसुन- 1 बड़ी कली
अदरक- 1 इंच टुकड़ा
हरी मिर्च- 2 छोटी
स्वीट कॉर्न चावल पकाने के लिए
बासमती चावल- ½ कप
स्वीट कॉर्न- ¾ कप
प्याज- ½ कप
दालचीनी- ½ इंच टुकड़ा
लौंग- 2
तेज पत्ता- 1
इलाइची- 2 छोटी
गरम मसाला- ¼ टेबल स्पून
धनिया पाउडर- ½ टेबल स्पून
कोकोनट मिल्क- 1 कप
नमक- स्वादानुसार
तेल- अंदाजानुसार

बनाने की विधि :स्वीट कॉर्न फ्राइड राइस बनाने के लिए सबसे पहले प्याज को बारीक-बारीक काट लें.अब चावल को अच्छे से दो से तीन बार धो लें  इसे बीस मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें. बीस मिनट के बाद चावल को छलनी में डालकर इसका सारा पानी निकाल लें.चटनी पेस्ट बनाने के लिए हरा धनिया, लहसुन, अदरक, हरी मिर्चे  थोड़ा सा पानी मिलाकर मिक्सर में डालें  चिकना पीस लें. इस पेस्ट को कभी साइड में रखें.अब राइस बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर मीडियम आंच पर एक पैन चढ़ाए  इसमें ऑयल डालें  गर्म होने दें. जब ऑयल गर्म हो जाए तो इसमें सारे खड़े मसाले डालें  1 मिनट तक फ्राई करें.फिर उसमें कटा हुआ प्याज  स्‍वादानुसार नमक डालें  नरम  इसे गोल्‍डन ब्राउन होने तक फ्राई करें. अब इसमें बनी हुई चटनी पेस्ट को डालें  अच्छे से मिलाएं, दो मिनट तक फ्राई करें.अब इसमें स्वीट कॉर्न डालें  साथ ही धनिया पाउडर  गरम मसाला भी डालें. इसे अच्‍छे से मिक्स करें  दो मिनट तक फ्राई करें.फिर इसमें भिगोए हुए चावल डालें  मिक्स करते हुए दो मिनट तक पकाएं. फिर इसमें कोकोनट मिल्क डालें  अच्छे से मिला लें. अब इसमें एक उबाल आने दें. जैसे उबाल आ जाए तो इसे ढक्कन से ढंक दें  गैस को बिल्‍कुल धीमा कर दें.इसके बाद गैस बंद कर दें  बिना ढक्कन खोले पांद मिनट तक ऐसे ही रहने दें. पांच मिनट बाद ही ढक्कन खोले. तैयार है आपकी स्वीट कॉर्न फ्राइड राइस. इसे आप रायते या अपनी पसंद की किसी भी चटनी के साथ सर्व करें. इसे गरमा गरम की सर्व करें. इसके साथ आप पापड़  आचार भी सर्व कर सकती हैं.

About Samar Saleel

Check Also

बैठते-झुकते समय रहता है कमर में दर्द तो करें ये तीन योगासन, मिलेगी राहत

अक्सर जीवनशैली में गड़बड़ी, खानपान में पौष्टिकता की कमी और गलत पोस्चर के कारण शरीर ...