Breaking News

T20 World Cup 2021: टीम इंडिया को सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए किसी भी हाल में अफगानिस्तान को पड़ेगा हराना

T20 World Cup 2021 का 33वां मुकाबला 3 नवंबर को यूएई के शेख जायद स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेला जाएगा.

सेमीफाइनल के लिहाज से भारत और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम हैं.भारतीय टीम इस टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार झेलने के बाद मैदान पर उतरेगी तो अफगानिस्तान अपने तीन में से दो मुकाबले जीतकर उत्साहित है और उसके प्रतियोगिता में चार अंक हैं.

भारतीय टीम के सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहती है तो उसे अफगानिस्तान को एक बड़े अंतर से हराना होगा. हालांकि भारत सेमीफाइनल में अब तक भी पहुंच सकता है यदि न्यूजीलैंड अपना एक मैच हार जाती है और मामला नेट रन रेट पर आता है.

भारत और अफगानिस्तान के बीच T-20 में head-to-head रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें पलड़ा भारत का ही भारी है. दोनों टीमें अब तक सिर्फ दो बार T20 में आमने सामने आई हैं.

 

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...