Breaking News

मेगास्टार रजनीकांत की ‘अन्नात्थे’ भारत के साथ विदेश में भी मचाएगी धमाल, 1100 स्क्रीन पर होगी रिलीज

मेगास्टार रजनीकांत की ‘अन्नात्थे’ भारत के साथ साथ विदेशों में भी रिलीज होगी. दीपावली पर यह फिल्म 1,100 से अधिक विदेशी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सन पिक्च र्स ने दावा किया कि यह किसी तमिल फिल्म की सबसे बड़ी विदेशी रिलीज है.

पारिवारिक मनोरंजन कनाडा में 17 सिनेमाघरों और यूनाइटेड किंगडम में 35 सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह यूरोप के 43 सिनेमाघरों में और ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के 85 सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को रिलीज होने में महज एक दिन बाकी है, ऐसे में रोमांच हर पल बढ़ता ही जा रहा है।

फिल्म, जिसमें रजनीकांत के अलावा, नयनतारा, खुशबू, मीना, कीर्ति सुरेश और जगपति बाबू भी शामिल हैं, उसमें इम्मान का संगीत और वेट्री द्वारा छायांकन है।

About News Room lko

Check Also

गिरफ्तार हुए मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा, लगा है ऐसा गंभीर आरोप

‘महाकुंभ 2025’ में वायरल हुई मोनालिसा (Monalisa) को अपनी फिल्म में भूमिका ऑफर करने वाले ...