Breaking News

टी20 विश्व कप 2022: Karthik Meiyappan की गेंदबाजी और हैट्रिक से उड़े फैंस के होश ! देखें विडियो

यूएई के लेग स्पिनर कार्तिक मयप्पन ने मंगलवार को जिलॉन्ग में श्रीलंका के खिलाफ 2022 टी20 विश्व कप की पहली हैट्रिक ली। इस मैच में यूएई की तरफ से कार्तिक मयप्पन ने कमाल की गेंदबाजी की और हैट्रिक लेकर सबको चौंका दिया।

इस विश्व कप की ये पहली हैट्रिक है जो किसी गेंदबाज के द्वारा ली गई है। बता दें कि इस मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बतौर कप्तान दासुन शनाका और चुन्दंगापॉयल रिज़वान आमने सामने हैं।मयप्पन ने चार ओवर में 19 विकेट पर 3 विकेट लिए।

मयप्पन ब्रेट ली (2007), कर्टिस कैंपर (2021), वानिंदु हसरंगा (2021) और कैगिसो रबाडा (2021) के बाद टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं।मयप्पन ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर भानुका राजपक्षे को कैच कराकर शुरुआत की. उन्होंने अगली गेंद पर चरित असलांका को आउट किया, जो पीछे रह गया। मयप्पन ने श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को क्लीन बोल्ड कर अपनी हैट्रिक पूरी की।

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...