Breaking News

तालाब मे मिली बच्ची की लाश , दुराचार के बाद हत्या की आशंका

पारा संवाददाता

लखनऊ- राजधानी मे कलयुगी मानवों के अत्याचार का मामला लगातार मे प्रकाश मे आता रहता है । अभी कुछ दिनों पहले एक 60 वर्षीय शिक्षक ने  7 वर्षीय बच्ची को अपने हवस का शिकार बनाने के प्रयास मे जेल भेजा गया । इस बात को राजधानी वासी भूल भी नहीं पाये थे की पारा थानाक्षेत्र मे एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला प्रकाश मे आया है । पारा थानाक्षेत्र के एक तालाब मे 8 वर्षीय बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गयी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनमा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है । मृतिका के पिता ने दुराचार के बाद हत्या की आशंका जताया है जिस वाबत पुलिस पड़ताल कर रही है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से कमलापुर बांगरमऊ जिला उन्नाव निवासी एकबाल अपनी पत्नी कुसुम व 8 वर्षीय बेटी विनीता के साथ भापटामऊ मे किराये पर रहता है । एकबाल मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता है । सोमवार को एकबाल अपनी 8 वर्षीय बेटी की गुमसूदगी का तहरीर दिया था । मंगलवार सुबह धोबिन पालिया सोना विहार के पीछे तालाब मे विनता का शव मिला । एकबाल ने मुसीर नमक युवक के खिलाफ  दुराचार के बाद हत्या की आशंका जताते हुये तहरीर दिया है । पारा प्रभारी मे बताया की पूरे मामले की पड़ताल चल रही है दुराचार व मौत की असली वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा ।

About Samar Saleel

Check Also

यात्रा मार्ग पर पल-पल भूस्खलन का खतरा…दो महीने में 20 लोगों की मौत, 20 हुए लापता

रुद्रप्रयाग. गत दो माह में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन व अतिवृष्टि से यात्रियों व ...