लखनऊ-मंगलवार सुबह तड़के 4 बजे गुडम्बा थाना परिसर में आग लगने से अफरा तफरी मच गयी । गुडम्बा थाना परिसर में खड़ी जब्त गाड़ियों के पास आग गयी जिसमे दर्जनो दो पहियां वाहन जल कर स्वाहा हो गयी । आनन फानन मे फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी । मौके पर पहुंची इन्दिरा नगर फायर स्टेशन की दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया । जब तक दमकल की गाड़ी आग पर काबू पाती दर्जनो दो पहियाँ वाहन जल कर स्वाहा हो गए थे । आग लगाने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है परंतु बताते चले जहाँ आग लगी है ठीक उसी जगह पर पुलिस वाले अलावा जला कर अपनी ठंड दूर करते थे । यह भी संभव है अलाव की चिंगारी से आग ने विकराल रूप ले लिया हो । हालांकि गुडम्बा पुलिस के मुताबिक आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है । मगलवार सुबह एसपीटीजी भी थाने पर पहुँच कर मौका का मुआयना किए ।
Tags fire in gudmba police station
Check Also
अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार
कोटद्वार: एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...