Breaking News

ओमान से मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत जारी, भारत ने इन उत्पादों पर नहीं मांगी रियायत

भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर बातचीत जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने इस सौदे के तहत 100 से अधिक उत्पादों पर ड्यूटी को लेकर ओमान से रियायत की मांग नहीं की है। हालांकि दोनों देशों के बीच एफटीए पर बातचीत लगभग समाप्त हो चुकी है, लेकिन ओमान ने कुछ उत्पादों के प्रस्ताव में संशोधन की मांग की है।

मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत लगभग पूरी
भारत और ओमान के बीच हो रहे एफटीए के तहत भारतीय उत्पादों को ओमान के बाजार में पहुंच मिलेगी। साथ ही ओमान के सेवा क्षेत्र में भी भारत को पहुंच हासिल होगी। अब सिर्फ तीन-चार मुद्दों पर चर्चा होनी है और किसी बड़े बदलाव की उम्मीद कम है। एक अधिकारी ने बताया कि करीब 125-130 उत्पाद श्रेणियों को लेकर बातचीत हो रही है। हमने शुल्क रियायत के लिए नहीं कहा है। जिन उत्पादों पर बात हो रही है, उनमें शराब, सिगरेट जैसे उत्पाद शामिल हैं। 14 जनवरी को दोनों देशों के बीच पांचवें दौर की बात हुई है।

भारत और ओमान के बीच हो रहे मुक्त व्यापार समझौते को व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता कहा जा रहा है। इस पर औपचारिक रूप से नवंबर 2023 से बात शुरू हुई थी। ओमान का आयात शुल्क 0 से 100 प्रतिशत तक है, साथ ही विशिष्ट शुल्क भी मौजूद हैं। ओमान, भारत के पेट्रोकेमिकल उत्पादों पर शुल्क में रियायत देने की मांग कर रहा है। हालांकि भारत का पेट्रोकेमिकल उद्योग शुल्क पर रियायत नहीं देने की अपील कर रहा है। भारतीय उद्योगों का कहना है कि ओमान को पेट्रोकेमिकल उत्पादों पर रियायत देने से ओमान के उत्पादों की भारतीय बाजार में बाढ़ आ जाएगी और इसका भारतीय उद्योग पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। ओमान खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) देशों में तीसरा सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य है।

About News Desk (P)

Check Also

कारोबारी नलिन नेगी बोले, सप्ताह में 90 घंटे काम करना मुश्किल, गुणवत्ता रखती है मायने

भारतपे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नलिन नेगी ने कहा कि कार्यस्थल पर जब कर्मचारियों ...