Breaking News

फिल्मों की दुनिया में पहली बार टकराएंगे बच्चन VS बच्चन, कौन मारेगा बाजी

मनोरंजन जगत में कब-कौन किसके विरुद्ध खड़ा हो जाए, ये बता पाना असंभव सा है। बॉलीवुड ने कई बार अपने-पराए को भुला केवल बिजनेस पर ध्यान दिया है तथा जब-जब ऐसा हुआ है तब देखने को मिली है सबसे बड़ी टक्कर। अब पहली बार ऑडियंस को बच्चन Vs  बच्चन का खेल नजर आने वाला है। पहली बार अमिताभ बच्चन तथा अभिषेक बच्चन की मूवी एक साथ रिलीज हो रही हैं।

अमिताभ बच्चन अपनी मूवी चेहरे को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। फिल्म को 8 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। मूवी में जबरदस्त स्टारकास्ट भी रख ली गई है जिसमें इमरान हाशमी तथा अनु कपूर जैसे नाम सम्मिलित हैं। किन्तु अब अमिताभ बच्चन की मूवी को टक्कर देने की जिम्मेदारी उनके बेटे अभिषेक को दे दी गई है। अभिनेता अपनी ड्रीम मूवी द बिग बुल को ओटीटी पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। फिल्म को 9 अप्रैल को डिजन्नी हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। यानी एक दिन के गैप में दोनो बाप-बेटे की मूवी एक दूसरे से टकराने को तैयार हैं।

ये पहली बार देखने को मिल रहा है जब अमिताभ बच्चन को अपने ही बेटे से इस अवतार में टक्कर मिल रही हो। दोनों को साथ में कार्य करते हुए तो कई बार देखा गया है, किन्तु अब जब दोनों की मूवीज एक दूसरे के बिजनेस को टक्कर देने का कार्य करेंगी, तब ये जंग बहुत रोमांचक होती नजर आएंगी। ध्यान रहे कि अभिषेक की द बिग बुल के मेकर आनंद पंडित हैं जिन्होंने अमिताभ की चेहरे को भी प्रोड्यूस किया है। ऐसे में एक मेकर के रूप में ये आनंद के लिए भी बड़ा अवसर होने वाला है क्योंकि उनकी दोनों ही मूवीज एक साथ रिलीज होती नजर आएंगी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड अप्रैल से जून तक करेगा 9 वेब सीरीज का निर्माण, हिंदी, उड़िया, बांग्ला और तमिल में होगी रिलीज

Entertainment Desk। आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी (Arya Group of Companies) की इकाई आर्या डिजिटल प्राइवेट ...