भारतीय शटलर लक्ष्य सेन शुक्रवार को डच ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए. लक्ष्य ने हिंदुस्तान के ही बी एम राहुल भारद्वाज को सीधे गेमों में हराया. उन्होंने ये मुकाबला 37 मिनट में 21-9, 21-16 से अपने नाम कर लिया. 18 वर्ष के लक्ष्य ने पिछले महीने बेल्जियन ओपन जीता था. सेमीफाइनल में उनका मुकाबला स्वीडन के फेलिक्स बुरेस्टेत से होगा.
लक्ष्य ने पिछले वर्ष एशियन जूनियर चैम्पियनशिप के साथ यूथ ओलिंपिक गेम्स में रजत पदक व वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था.
लक्ष्य दोनों गेम में ब्रेक तक आगे थे
लक्ष्य ने राहुल के विरूद्ध पहले गेम में 6-0 की शुरुआती बढ़त के बाद ब्रेक तक 11-3 की बढ़त बना ली थी. लगातार छह पॉइंट जीतने के बाद लक्ष्य ने स्कोर 18-8 कर दिया. बाद में पहले गेम को 21-9 से अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम में राहुल ने 4-2 की शुरुआती बढ़त बना ली थी, लेकिन ब्रेक से पहले लक्ष्य ने वापसी करते हुए स्कोर 11-6 कर दिया. ब्रेक के बाद राहुल ने वापसी के कई कोशिश किए, लेकिन लक्ष्य ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया.