Breaking News

मरीजों के इलाज में मददगार बनेगा ‘टीबी आरोग्य साथी एप’

औरैया। क्षय रोग (टी.बी.) के खिलाफ जंग में सरकार आधुनिक तकनीक का सहारा भी ले रही है। इसके लिए सरकार ने एक मोबाइल एप लॉन्च किया है, जिसका नाम है टी.बी. आरोग्य साथी एप। इस एप के माध्यम से रोगी न सिर्फ अपनी प्रगति रिपोर्ट देख पाएगा, बल्कि टीबी से संबंधित समस्त जानकारी उसे प्राप्त होगी। इसके जरिए टीबी रोगी अपने इलाज को ट्रैक कर पायेंगे। इसके साथ ही सरकार द्वारा मिलने वाली धनराशि को भी ट्रैक किया जा सकेगा।

औरैया जिले के जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर ए.के. राय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने टीबी आरोग्य साथी एप जारी किया हैं। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जहाँ टीबी से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध होगी। इसकी सहायता से जिस टीबी मरीज का उपचार चल रहा होगा वह यूजर आईडी की सहायता से लाँगिन करके अपना ट्रीटमेंट भी ट्रैक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत पंजीकृत रोगियों के लिए यह डिजीटल रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए एक पोर्टल की तरह कार्य करेगा।

  • एप के माध्यम से इलाज होगा आसान
  • क्षय रोगी कर पायेगें अपना ट्रीटमेंट
  • बीमारी से जुड़ी हर जानकारी रहेगी उपलब्ध

डा. राय ने बताया कि एप से टीबी परीक्षण और उपचार वितरण सहित  विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के तहत देय राशि का विवरण, स्वास्थ्य प्रदाता तक पहुंचेगा। इसके अलावा जोखिम का आकलन करने के लिए स्क्रीनिंग टूल, पोषण संबंधी सहायता एवं परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।

एप में  क्या है

एनटीईपी के तहत पंजीकृत रोगियों के लिए यह डिजिटल रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए एक पोर्टल की तरह कार्य करेगा। इसके अंतर्गत टीबी परीक्षण और उपचार विवरण, विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के तहत देय राशि का विवरण, स्वास्थ्य प्रदाता तक पहुंच और उपचार या किसी भी जानकारी के लिए अनुरोध किया जा सकता है।

कैसे डाउनलोड करना है एप

• एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
• अपने मोबाइल के प्ले स्टोर या एप स्टोर में जाकर एप सर्च कीजिए इंस्टॉल पर क्लिक कीजिए।
• एप इंस्टॉल करने के बाद ओपन कीजिए और register Now पर क्लिक कीजिए।
• एप आपसे लोकेशन, ब्लूटूथ समेत कुछ परमिशन  के लिए कहेगा, सभी को एलाऊ  कर दीजिए।
• अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए, नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज कर वेरिफिकेशन कीजिए।
• अब अपना नाम, उम्र, प्रोफेशन भरना होगा।

शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

छात्रों को निःशुल्क इंडस्ट्री ट्रेनिंग के लिए अविवि व वेकनो टेक्नोलाॅजी के बीच अनुबंध

• सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म क्लाउड कंप्यूटिंग स्टोरेज से संचालितः गौरव सक्सेना अयोध्या। डाॅ ...