लखनऊ। जनवरी 2024 में लखनऊ विश्वविद्यालय में होने वाले भारतीय विज्ञान कांग्रेस संघ (Indian Science Congress Association) के वार्षिक सत्र की तैयारियों के सिलसिले मे भारतीय विज्ञान कांग्रेस संघ की टीम ने आडिटोरियम, लेक्चर हाल सहित लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की सभी सुविधाओं का जायजा लिया।
👉UPPSC 2022 : लड़कियों ने परचम बना लिया है मजाज़ साहब, ये उड़ान जारी रहनी चाहिए..
कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियों की रूपरेखा और तैयारियों का निरीक्षण करने हेतु आयी दस सदस्यीय टीम के साथ डीन एकेडमिक्स प्रो पूनम टंडन तथा विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे। इस दौरान टीम के सदस्यों ने दोनों परिसरों मे सत्र के आयोजन हेतु संभावित आयोजन स्थलों-लेक्चर हाल, आडिटोरियम, पार्किंग, फूड कोर्ट, रजिस्ट्रेशन स्थल, उद्घाटन स्थल आदि का मुआयना किया और व्यवस्था देखी।
मालूम हो कि जनवरी 2024 मे आयोजित होने वाले वार्षिक सत्र मे विज्ञान की 11 विभिन्न शाखाओं के समानांतर सत्र चलेंगें। प्रत्येक सत्र मे लगभग 400 शोध पत्र ओरल तथा पोस्टर सेशन मे शामिल होने की उम्मीद है। इसके साथ ही जनजातीय विकास, कृषि, बाल विज्ञान, महिला विज्ञान कांग्रेस सहित 7 अन्य समानांतर सत्र होंगे। इसके साथ ही विशाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।
👉सावधान! कहीं नंबर बढ़वाने में ठगी का न हो जाए शिकार
लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि इतने बड़े स्तर के शैक्षणिक कार्यक्रम के लिए काफी तैयारियों की आवश्यकता होती है, जिसके लिए अलग अलग टीम गठित करी जा रही हैं। प्रत्येक टीम मे शिक्षकों के साथ स्टूडेंट वालंटियर भी होंगे तथा आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक भी करी है।
👉बेलगाम शिक्षा व्यवस्था: किताबों में कमीशन का खेल, अभिभावक रहे झेल