Breaking News

Auraiya: डिप्टी सीएमओ समेत 57 और कोरोना संक्रमित

औरैया। जनपद में डिप्टी सीएमओ व एक दरोगा समेत 57 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1378 हो गई। वहीं 15 मरीज ठीक होकर स्वस्थ्य हो गए हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ व सहायल के एक दरोगा समेत 57 और मरीज पाए गए हैं। जिसमें कस्बा दिबियापुर में 12, औरैया शहार में 11, कस्बा अजीतमल बाबरपुर व कस्बा बिधूना में छह-छह, चौहान मार्केट अछल्दा में तीन, सहायल सहार, अरियारी सहार, रामगढ़ अछल्दा व छिबरामऊ रोड़ एरवाकटरा में दो-दो, बरीपुर माफी औरैया, जौरा औरैया, जैतापुर औरैया, परघईपुर भाग्यनगर, शेरपुर सरैया भाग्यनगर, मका का पुर्वा भाग्यनगर, कस्बा सहार, पुर्वाखुर्द पूराकलां सहार, हुलासपुर सहार, गढ़िया अजीतमल में एक-एक मरीज पाया गया है। एक मरीज इटावा जिला का है जिसने औरैया में अपनी जांच करायी थी। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

जिले में कोरोना मीटर

अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 31371
अब तक प्राप्त हुये कुल निगेटिव केस – 28894
प्रतीक्षारत सैम्पलों की संख्या – 1666
अब तक पाजिटिव पाये गये कुल मरीज – 1378
अब तक ठीक हुये कुल मरीज – 1087
शनिवार को पाजिटिव निकले मरीज – 57
शनिवार को ठीक हुये मरीज – 15
शनिवार को लिये गये सैम्पल – 1021
एक्टिव केसो की संख्या – 281
मृत्यु केस – 10

उन्होंने बताया कि आज 15 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें 10 मरीज होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 1378 मरीज पाये जा चुके हैं जिनमें 1087 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, जबकि 10 मरीजों की मौत हो चुकी है और 281 मरीज एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को कुल 1021 सैम्पल लिये गये जिसमें एन्टीजन के 542, आरटीपीसीआर के 459 व ट्रू नाॅट के 20 सैम्पल थे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 31371 सैम्पल जिये जा चुके हैं जिसमें 28894 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 1666 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे राजनाथ सिंह, बोले- डायनासोर की तरह विलुप्त होगी सपा और कांग्रेस

कानपुर:  भाजपा देश बनाने के लिए राजनीति करती है। सपा, कांग्रेस की सरकारों में भ्रष्टाचार ...