Breaking News

तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ली शपथ, अधिवक्ताओं ने रखीं समस्याएं, बार और बैंच के बीच सामंजस्य जरूरी

वरिष्ठ अधिवक्ता की मांग पर, डीएम ने तहसील में भ्रष्टाचार मिटाने का दिया आश्वासन

बिधूना/औरैया। तहसील बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का सोमवार को शपथ ग्रहण हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। बार काउंसिल ऑफ उप्र के पूर्व अध्यक्ष व जिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सदन सिंह शाक्य व महामंत्री अनिल यादव समेत सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को पद व गोपनीयता एवं बार हित में कार्य करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर बार और बैंच के बीच समन्वय के साथ कार्य करने की अपील की।

उत्तर रेलवे ने वर्ष 2024 में सिलेक्शन कैलेंडर के माध्यम से कुल 19 हजार 572 कर्मचारियों को पदोन्नत किया

तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ली शपथ, अधिवक्ताओं ने रखीं समस्याएं, बार और बैंच के बीच सामंजस्य जरूरी

तहसील के अधिवक्ता सभागार में आयोजित समारोह में बार काउंसिल ऑफ उप्र के सदस्य/पूर्व अध्यक्ष जानकी शरण पाण्डेय ने कहा बार काउंसिल बिधूना के अधिवक्ताओं के साथ खड़ा हैं, बार काउंसिल स्तर के आपके जो भी काम होंगे उन्हें शीघ्र हल कराने का पूरा प्रयास करूंगा।

बार बैंच के बीच सामंजस्य है तो इसका लाभ पक्षकार को मिलेगा। उन्होंने जिलाधिकारी से सुरक्षा की दृष्टि से अधिवक्ताओं के असलहे बनाने की मांग रखी।

तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ली शपथ, अधिवक्ताओं ने रखीं समस्याएं, बार और बैंच के बीच सामंजस्य जरूरी

जिलाधिकारी डाक्टर इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा यहां के अधिवक्ताओं से अन्य तहसील के अधिवक्ता सीखें। आप लोगों के सहयोग से तीन साल से पुराने मुकदमे मार्च तक निपटाने का प्रयास होगा।

उन्होंने कहा कि तहसील में जैसे भूख मिटाई गयी वैसे भ्रष्टाचार मिटाया जाएगा। हमारा प्रयास है सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। बार और बैंच मिलकर एक साथ काम करेंगे, अधिवक्ताओं की जो समस्याएं हैं उनका शीघ समाधान होगा।

तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ली शपथ, अधिवक्ताओं ने रखीं समस्याएं, बार और बैंच के बीच सामंजस्य जरूरी

पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने अधिवक्ताओं से कहा कि वह क्षेत्र के लोगों को कानूनी जानकारी भी दें। अधिवक्ताओं की कोई पुलिस से संबंधित समस्या है तो हम लोग मिल बैठकर उनका समाधान करेंगे।

सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रवीण कुमार सिंह ने कहा सभी समस्याओं का संज्ञान लिया जाएगा। निराकरण का प्रयास किया जाएगा। जिससे बार और बैंच के बीच सामंजस्य बना रहे।

तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ली शपथ, अधिवक्ताओं ने रखीं समस्याएं, बार और बैंच के बीच सामंजस्य जरूरी

इस मौके पर अध्यक्ष सदन सिंह शाक्य ने कहा कि तहसील के अधिवक्ताओं की समस्याओं का निराकरण कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

अधिवक्ताओं ने बार और बैंच के बीच आने वाली समस्याओं को रखने के साथ कहा कि जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में सस्ती कैंटीन खोलकर को पक्षकारों को भूख से तो मुक्ति दिला दी, अगर भ्रष्टाचार से भी मुक्ति दिला दें तो बहुत अच्छा रहेगा।

तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ली शपथ, अधिवक्ताओं ने रखीं समस्याएं, बार और बैंच के बीच सामंजस्य जरूरी

इन्हें दिलाई गई पद और गोपनीयता की शपथ-

तहसील बार के अध्यक्ष सदन सिंह शाक्य, महामंत्री अनिल यादव, कोषाध्यक्ष आशीष याज्ञिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर सिंह सेंगर, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र नारायण शुक्ला व अनुराग श्रीवास्तव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह शाक्य, संयुक्त मंत्री (प्रशासन) हरभान सिंह, संयुक्त मंत्री (पुस्तकालय) शैलेन्द्र कुमार, संयुक्त मंत्री (प्रकाशन) आलोक कुमार त्रिपाठी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

👉 मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र को ठीक रखने के लिए बहुत जरूरी है ये विटामिन, आपमें तो नहीं है इसकी कमी?

तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ली शपथ, अधिवक्ताओं ने रखीं समस्याएं, बार और बैंच के बीच सामंजस्य जरूरी

तहसील बार एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में एक सैकड़ा से अधिक अधिवक्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकिशोर शुक्ला एवं संचालन अरविंद द्विवेदी व विजय अग्निहोत्री ने किया।

इस मौके पर तहसील बार के पदाधिकारियों व सदस्यों, एल्डर्स कमेटी के सदस्यों विनोद कुमार गुप्ता, राम प्रकाश श्रीवास्तव, राकेश चौहान, नरवीर सिंह यादव व सुरेंद्र नारायन तिवारी के अलावा अशोक कुमार सिंह कुशवाह, यादवेन्द्र शरण त्रिवेदी, अरविंद द्विवेदी, कुलदीप सिंह, मुरारीलाल यादव, शिवराम सिंह यादव, सत्यभान सिंह शाक्य, रविन्द्र कुमार पाण्डेय, रामपाल सिंह चौहान, अमरेश सिंह सेंगर, अतुल तिवारी, नवीन तिवारी आदि एक सैकड़ा अधिवक्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन 

About reporter

Check Also

‘परमपिता है एक, विश्व परिवार हमारा है’ का अलख जगायेगी सीएमएस झांकी- प्रो गीता गांधी किंगडन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल इस वर्ष गणतन्त्र दिवस परेड में ‘परमपिता है एक, विश्व परिवार ...