Breaking News

स्मार्ट बाज़ार की ‘फुल पैसा वसूल’ सेल

मुंबई। रिलायंस का स्मार्ट बाज़ार, फुल पैसा वसूल सेल लेकर आया है। सेल 22 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक चालू रहेगी। इस मेगा सेल में प्रोडक्ट्स पर ग्राहकों को बेजोड़ छूट मिलेगी।

साड़ी खरीदते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान, वरना लुक तो बिगड़ेगा ही और पैसे भी होंगे खराब

जिससे हर भारतीय महँगाई को मात दे सकेगा। यानी अब महँगाई का मीटर और परेशान नहीं करेगा। सेल के दौरान देश भर के 900 से ज्यादा स्मार्ट बाजार स्टोर पर बेमिसाल डील मिलेंगी।

स्मार्ट बाज़ार की ‘फुल पैसा वसूल’ सेल

फुल पैसा वसूल सेल में ग्राहकों को मिलेगी शानदार छूट के मौके जैसेकि

  • सिर्फ़ ₹799 में 5 किलो चावल + 3 लीटर तेल
  • कोल्ड ड्रिंक: 3 खरीदें, 1 मुफ़्त पाएं
  • बिस्किट: 2 खरीदें, 1 मुफ़्त पाएं
  • डिटर्जेंट पर फ्लैट 33% की छूट

इसके अलावा चॉकलेट, घर का सजावटी सामान, लगेज और पूरे परिवार के लिए कपड़ों पर भी ग्राहक छूट का फायदा उठा सकेंगे।

कंपनी का दावा है कि चाहे ग्राहक किराने का सामान खरीदना चाहते हों या कोई दूसरी चीज़, स्मार्ट बाज़ार की फुल पैसा वसूल सेल सुनिश्चित करेगी कि ग्राहकों की जेब ज्यादा ढ़ीली न हो। कंपनी ने ग्राहकों से अपील की है कि वे भारत की इस सबसे बहुप्रतीक्षित सेल इवेंट का फ़ायदा उठाने का मौका न चूकें।

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: प्राणीविज्ञान विभाग द्वारा SERB-SSR गतिविधि के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के प्राणीविज्ञान विभाग स्थित क्रोनोबायोलॉजी (Department of Zoology) उत्कृष्टता केंद्र ...