Breaking News

कोरोना के लिए नि:शुल्‍क देखभाल हेतु टेली-हेल्‍थ नेटवर्क ‘स्‍वस्‍थ’ शुरू किया गया

बेंगलुरू। सौ से अधिक हेल्‍थकेयर स्‍पेशलिस्‍ट्स ने कोरोना के उपचार के लिए साथ मिलकर ‘स्‍वस्‍थ’ नामक एक राष्‍ट्रव्‍यापी टेलीमेडिसिन प्‍लेटफॉर्म लॉन्‍च किया। इस प्‍लेटफॉर्म के जरिए भारत के लोग सर्वश्रेष्‍ठ चिकित्‍सकों व वेलनेस प्रोवाइडर्स से संपर्क कर सकेंगे। ‘स्‍वस्‍थ’, वर्तमान चुनौतीपूर्ण समय में टेलीमेडिसिन को राष्‍ट्रीय प्राथमिकता के रूप में उपयोग करने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा किये गये आह्वान पर देश के हेल्‍थ एवं टेक्‍नोलॉजी लीडर्स द्वारा शुरू की गई एक अनूठी पहल है। ‘स्‍वस्‍थ’ गवर्निंग काउंसिल के सदस्‍य, श्री क्रिस गोपालकृष्‍णन ने बताया, ‘स्‍वस्‍थ’ के जरिए देश के सर्वोत्‍तम संसाधनों को साथ लाया गया है, ताकि इस संकट काल में तुरंत राहत प्रदान करने हेतु नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रदान की जा सके।

‘स्‍वस्‍थ’ जनसामान्‍य की बेहतर सेहत के लिए कार्य करेगा। यह सरकार, मेडिकल काउंसिल, सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य संगठनों व निजी क्षेत्रों के सहयोग से लोगों को उत्‍तम उपचार की सुविधा प्रदान करेगा। मुझे पक्का विश्‍वास है कि यह संकट काल, भारत में नये तरीके से स्‍वास्‍थ्‍य उपचार को बढ़ावा देने हेतु एक शानदार अवसर साबित होगा।” ‘स्‍वस्‍थ’ के जरिए वीडियो व टेलीफोनी के विभिन्‍न माध्‍यमों से मरीज, पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर्स से आसानीपूर्वक दूरस्‍थ संपर्क व परामर्श कर सकेंगे। ‘स्‍वस्‍थ’ में एआई-आधारित ट्रायगिंग का इस्‍तेमाल किया गया है, ताकि आवश्‍यक उपचार का पता लगाया जा सके, डिजिटल तरीके से हस्‍ताक्षरित प्रेस्क्रिप्‍शन व परामर्श दिया जा सके।

नि:शुल्‍क परामर्श के साथ-साथ, ‘स्‍वस्‍थ’ के जरिए रियायती दर पर होम क्‍वारंटीन सहायता, डायग्‍नॉस्टिक्‍स, फार्मेसीज, हॉस्पिटल बेड डिस्‍कवरी और बुकिंग सहायता प्रदान की जायेगी। ‘स्‍वस्‍थ’ प्‍लेटफॉर्म के सभी डॉक्‍टर्स पूर्णत: योग्‍य हैं और उन्‍हें टेली-कंसल्‍टेशन व कोविड-19 क्लिनिकल प्रोटोकॉल्‍स हेतु विशेष प्रकार से डिजाइन किये गये प्रोग्राम्‍स का प्रशिक्षण प्राप्‍त है। ‘स्‍वस्‍थ’, हेल्‍थकेयर प्‍लेटफॉर्म्‍स के लिए इंडस्‍ट्री द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त साइबर सुरक्षा मानकों के अनुरूप है। इसमें डिफेंस-इन डेप्‍थ एप्रोच अपनाया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संचरित आंकड़े सुरक्षित तरीके से संग्रहित, प्रबंधित व एसेस्‍ड हों। अभी यह एप्‍प हिंदी, अंग्रेजी व गुजराती है और इसे 25 भारतीय भाषाओं में उपलब्‍ध कराया जायेगा।

About Samar Saleel

Check Also

परवीन डबास ने किया तमिलनाडु स्टेट आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में टेबल का उद्घाटन

मुंबई। जब इस देश में एक खेल के रूप में आर्म रेसलिंग के विकास की ...