Breaking News

मंदिर की चारदीवारी गिरी एक घायल , Saina की मौत

सताँव(रायबरेली)। गुरुबख्शगंज थाना कस्बे में सोमवार को अपरान्ह बाद आई तेज आँधी में एक मन्दिर की चहारदीवारी गिर गई, जिसमें दबकर एक युवक मन्नू और एक बच्ची Saina सायना गम्भीर रूप से घायल हो गयी।

Saina की हालत गंभीर, भेजा गया जिला अस्पताल

जानकारी के अनुसार गुरुबक्शगंज कस्बे में बनें एक मन्दिर की चहारदीवारी उस समय ढह गई जब सोमवार की दोपहर बाद तेज आँधी आई। जिस समय चहारदीवारी गिरी उस समय गुरुबख्शगंज निवासी मन्नू (25 वर्ष) पुत्र चाँद मोहम्मद और Saina सायना (5वर्ष) पुत्री शमीम अहमद उसके बगल से निकल रहे थे। चहारदीवारी गिरी तो यह दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। मन्नू का इलाज गुरूबक्शगंज स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है लेकिन सायना की गम्भीर चोटों को देखते हुए उसे जिला अस्पताल भेजा गया , जहाँ इलाज के दौरान सायना ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें – Kotedar द्वारा सरकारी राशन के अवैध बिक्री का आरोप

दुर्गेश मिश्रा 

About Samar Saleel

Check Also

तीन दिन के अभियान में अब तक 2751 ई-रिक्शा सीज, 9022 ई-रिक्शा का हुआ चालान

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने बताया कि परिवहन ...