फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने पति निक जोनास के साथ ज़िंदगी का सबसे शानदार समय बिता रही हैंl एक साक्षात्कार में अब प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया हैं कि करियर के शुरूआती दौर में उन्हें कड़वाहट व लोगों के उनपर चिल्लाने से गुजरना पड़ा थाl
एक फैशन मगज़ीन को दिए साक्षात्कार में प्रियंका चोपड़ा ने बोला कि वह कुछ भी या किसी को भी नहीं जानती थी.
उनपर कई निर्देशक चिल्लाते थेl उन्हें फिल्मों में ले लिया जाता था व फिर उन्हें फिल्मों से बाहर निकाल दिया जाता था. उन्होंने आगे बोला कि अपने स्ट्रगलिंग दिनों में उनकी मदद उनके स्वर्गीय पिता डाक्टर अशोक चोपड़ा के प्रेरणादायी शब्द थे.
प्रियंका ने सन 2000 में मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के बाद अपने फ़िल्मी करियर की आरंभ की थी. उन्होंने अक्षय कुमार व लारा दत्ता के साथ फिल्म ‘अंदाज़’ से अपने फ़िल्मी करियर का शुरुआत किया था. प्रियंका ने अपनी जीवनी ‘प्रियंका चोपड़ा: ए डार्क हॉर्स’ 2018 में प्रकाशित की हैl इसमें उन्होंने अपना दर्द बताया हैl इसमें प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है कि जब उन्होंने व अच्छा दिखने के लिए अपने नाक की सर्जरी करवाई थीl वह ख़राब हो गई थी व इसके बाद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कई प्रोजेक्ट को लेकर कड़े दर्द झेलने पड़े थेl
फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा ने जब उनका चेहरा देखा तो वह भड़क गए व गुस्से में पूछा, ‘यह सब करने की क्या आवश्यता थी?’ इसके बाद प्रियंका चोपड़ा व उनकी मां मधु चोपड़ा ने रोते हुए इस सर्जरी का ठीक कारण बतायाl इसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने अनिल शर्मा के साथ फिल्म हीरो: लव स्टोरी ऑफ स्पॉय में कार्य कियाl
यह भी
इन दिनों प्रियंका चोपड़ा अपनी आगामी फिल्म ‘द स्काई इज़ पिंक’ को लेकर व्यस्त हैl यह एक जोड़े की कहानी है, जो अपनी बेटी को हुए बीमारी के आगे पराजय जाता है. इस फिल्म में फरहान अख्तर व जायरा वसीम की भी अहम किरदार हैं यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.