Breaking News

पति ने दिया तीन तलाक, दर्ज हुआ मुकदमा

बलिया। बलिया जिले में एक मुस्लिम महिला ने अपने शौहर के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कनीज फात्मा नामक महिला ने रविवार को बलिया नगर कोतवाली में अपने शौहर महताब आलम पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

मुकदमे में आरोप लगाया

उन्होंने बताया कि मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि कनीज का बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के चोरकैंड निवासी महताब आलम से साल 2004 में निकाह हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज के लिये उसका उत्पीड़न करने लगे।
कनीज का कहना है कि 23 जून 2019 को उसके शौहर और ससुराल के अन्य लोगों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इस मामले में उसने बांसडीह कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। यह मामला सिविल कोर्ट से होते हुए मध्यस्थता केन्द्र में पहुंचा।
उसका आरोप है कि पिछली तीन सितम्बर को वह अपने दो बच्चों के साथ मुकदमे की पैरवी के सिलसिले में अदालत आयी थी। न्यायालय से बाहर निकलने के दौरान पहुंचे उसके शौहर महताब ने सरेआम उसके साथ गाली-गलौच की और तीन तलाक दे दी। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...