भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले और गेंद से कोई खास योगदान नहीं दिया, लेकिन नियमों को लेकर अपनी सतर्कता के चलते वह चर्चा में बने रहे। सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को यानसेन को चेतावनी दी। यानसेन सुपरस्पोर्ट पार्क में गुरुवारको पहले सत्र में अश्विन के गेंद फेंकने से पहले अपनी क्रीज छोड़कर कुछ ज्यादा ही आगे निकल रहे थे। ऐसे में अश्विन ने उन्हें चेतावनी दी और यानसेन ने इसके बाद ऐसी कोशिश नहीं की।
अश्विन ने दक्षिण अफ्रीकी पारी के 98वें ओवर में अपना रन-अप रोक दिया और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर बाहर निकलने के लिए मार्को यानसेन को चेतावनी दी। यानसेन ने पहले सत्र में दक्षिण अफ्रीका के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और डीन एल्गर बखूबी साथ निभाया, जो केवल 15 रन से अपने पहले दोहरे शतक से चूक गए। हालांकि, क्रीज में नजरें जमाने के बाद यानसेन ने भारतीय गेंदबाजों पर पलटवार किया और नाबाद 84 रन बनाए।