Breaking News

समाजसेवी श्रीभगवान तिवारी का 85वां जन्मदिन मनाया गया

मुंबई। होली होराइज़न स्कूल कल्याण (पूर्व) के संस्थापक और वरिष्ठ समाजसेवी, अमेठी एवं मुंबई निवासी श्रीभगवान तिवारी का पचासिवाँ (85 ) जन्मदिन बड़े हर्ष उल्लास के साथ कल्याण पूर्व मे सैकड़ो चाहने वालों के बीच मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने उनके जीवन की विशेष घटनाओं को मंच पर प्रस्तुत किया।

इस प्रस्तुति ने उपस्थिति लोगो का मन मोह लिया। सबसे पहले उनके परिवार व उनके स्कूल स्टॉफ ने उनका फूल मलाओं से स्वागत तो किया ही साथ ही सब ने मिलकर आरती उतारी। उनके पुत्रो डॉ. रमाकांत क्षितिज, राजेंद्र तिवारी, शशिकांत तिवारी के साथ साथ पूरे परिवार ने बड़े उत्साह के साथ अतिथियों का भी स्वागत किया.मंच पर उनकी पोती मुक्ति तिवारी ने एक इंटरव्यू के माध्यम से तिवारी जी वार्तालाप की।

इस आयोजन मे बहुत सी विशेष बातों मे से एक श्रीभगवान तिवारी व भानुमती तिवारी के सुपुत्र डॉ. रमाकांत क्षितिज व उनके पुत्र श्रीकांत तिवारी ने एक नृत्य डांस प्रस्तुत कर शमा बंध दिया. उपस्थिति कई लोगों की आंखे भर आईं, लोग भाव विभोर हो गए। कई गणमान्य आंसू पोछते नज़र आये। इस आयोजन मे नगर सेवक मनोज राय, पूर्व नगर सेवक प्रकाश तरे,पूर्व नगरसेवक जगदीश तरे, अरुण दुबे, केडी कॉलेज के संस्थापक सदानंद बाबा तिवारी, पत्रकार महेश दूबे,पत्रकार सुशील पाण्डेय, शिक्षाविद चन्द्रवीर यादव के साथ साथ सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।

इस आयोजन की चर्चा क्षेत्र मे हो रही है. उल्लेखनीय है की इसी तरह का आयोजन पिछले दस वर्षो से उनके सुपुत्र अमेठी मे करते आ रहे हैं। डॉ. रमाकांत क्षितिज के माता पिता के प्रति का भाव समाज के युवाओं के लिए अच्छा संदेश है। इससे माता पिता के प्रति आदर का भाव बढ़ेगा।

अंत मे डॉ. रमाकांत क्षितिज ने अमेठी, कल्याण के लोगों के साथ साथ उपस्थिति सभी मान्यवरों के प्रति एवं समस्त तिवारी परिवार व क्षितिज परिवार का आभार प्रकट किया।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...