Breaking News

द आर्टिस्ट बेर्फुट ने किया ताल और तरंग का भव्य आयोजन

लखनऊ। द आर्टिस्ट बेयरफुट संगीत कला संस्थान की ओर से आज शनिवार को सुरजदीप काम्प्लेक्स जोपलिंग रोड, लखनऊ में ताल और तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा क्षेत्र सदर (रायबरेली) अदिति सिंह विशिष्ट अतिथि एमएलसी व चेयरमैन पवन सिंह चौहान व भाजपा प्रवक्ता अश्वनी शाही मौजूद थे।

द आर्टिस्ट बेर्फुट ने किया ताल और तरंग का भव्य आयोजन

कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से किया गया। इस मौके पर संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह और प्रबंध निर्देशक रूद्रेश राज सिंह एवं निर्देशक जागृति सिंह, नीरज सिंह ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। वहीं संस्था की निर्देशक जागृति सिंह ने संस्था की गतिविधियों व कार्यकलापों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में द ग्रुप अरेना कलाकारों द्धारा नृत्य व गायन प्रस्तुत किया गया। तो वहीं रॉक बैण्ड मैड टाउन फंक व वैराग बैण्ड व ऐश्वर्या बैण्ड के कलाकारों ने रॉक गानों की मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगों की तालियां बटोरी।

द आर्टिस्ट बेर्फुट ने किया ताल और तरंग का भव्य आयोजन

वहीं प्रख्यात कलाकार तनमय मुखर्जी ने एकल फ्यूजन, ड्रमिंग के साथ शिव भजन पर ड्रम वादन किया। जहॉ उनकी ऊर्जा और सुरताल के संगम से दर्शक झूम उठे व तालियों से सभागार गूंज उठा। तो वहीं कवियत्री नीरू निगम ने अपनी कविताओं से श्रोताओं का मनमोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अदिती सिंह ने अपने सम्बोधन में संस्था की ओर से कराए जा रहे कार्यक्रम व पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि आज के परिपेक्ष में ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता है। ऐसे कार्यक्रम आगे भी होते रहने चाहिए।

द आर्टिस्ट बेर्फुट ने किया ताल और तरंग का भव्य आयोजन

वहीं गोरखपुर शुद्धिकरण नशा मुक्ति केन्द्र के निदेशक दुर्गेश सिंह चंचल को गेस्ट ऑफ आनर एवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ दिनेश जैन, राम भगत, वीरू सहानी मौजूद रहे, इसके साथ अक्षत राठौर इसी क्रम मे पूजा केशरवानी ने शिक्षा के क्षेत्र मे चर्चा की और उन्हे एवार्ड देकर सम्मानित किया गया। तो वहीं विशिष्ट अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान ने भी अपने विचार व्यक्त किये उन्होंने कहा कि द आर्टिस्ट बेयरफुट यह एक ऐसा इंस्टिटयूट है, जो हमारे पूर्वांचल के कलाकारो को बढ़ावा दे रहा है।

👉महात्मा गाँधी सत्याग्रह और चरखा

कार्यक्रम के समापन के मौके पर संस्था के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने आए हुए अतिथियों व सभी गणमान्य व्यक्तियों, श्रोताओं और मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशाल रावत, जावेद खांन, चंदन, कौशलेन्द्र सिंह, निशा सिंह, मुस्कान थापा, प्रणय, शुभम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...