Breaking News

बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक मुख्यालय में होगी एक दिसंबर को

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वार्षिक आम बैठक बोर्ड के मुख्यालय मुंबई में एक दिसंबर को होगी। अध्यक्ष सौरभ गांगुली के नेतृत्व वाले नए अधिकारियों ने सभी राज्य संघों को इस बारे में सूचित कर दिया है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हां, यह एक दिसंबर को होनी है।”

गांगुली ने इससे पहले 31 अक्टूबर को कोलकाता में कहा था कि एजीएम नवंबर के तीसरे सप्ताह में कभी भी हो सकती है।

गांगुली ने कहा था, “यह नवंबर के तीसरे सप्ताह में कभी भी हो सकती है। अंतिम तारिख अभी तय नहीं है।”

बीसीसीआई चुनावों की तारीख का ऐलान करते हुए प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा था कि 23 अक्टूबर को आम बैठक होगी और फिर नए अध्यक्ष एजीएम के बारे में फैसला लेंगे।

राय ने कहा था कि नए अध्यक्ष के पास एजीएम बुलाने का अधिकार होगा और उन्हें 21 दिन के भीतर ही एजीएम बुलानी होगी।

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...