लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशर्फाबाद कैम्पस की कक्षा-8 की छात्रा रमीज जेहरा द्वारा लिखित पुस्तक ‘द कर्स्ड स्पिरिट’ को देश के प्रख्यात साहित्यिक प्रकाशन ‘ब्रिबुक्स’ ने प्रकाशित किया है। इस पुस्तक में रमीज ने प्रेरक कथाओं के माध्यम से ईश्वरीय सत्ता की सर्वोच्चता को स्थापित करते हुए बच्चों व किशोरों को सद्चिंतन व सद्विचारों के महत्व से अवगत कराया है एवं उन्हें सामाजिक विकास में योगदान हेतु प्रेरित किया है।
सीएमएस छात्रा के उत्कृष्ट लेखन हेतु ब्रिबुक्स प्रकाशन ने उसे ‘पब्लिश्ड ऑथर सार्टिफिकेट’ से नवाजा है। सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने सीएमएस की इस होनहार लेखिका के उज्जवल भविष्य की कामना की है। रमीज जेहरा सृजनात्मक प्रतिभा की धनी छात्रा है जिसका साहित्य के क्षेत्र में विशेष लगाव है।
Republic Day Camp से लौटे NCC Cadets का राज्यपाल ने किया सम्मान
अल्प आयु में ही रमीज की यह उपलब्धि न केवल उसकी प्रतिभा और साहित्य के प्रति उसके समर्पण को उजागर करती है बल्कि अन्य छात्रों को भी साहित्य के क्षेत्र में उच्च सफलता हेतु प्रेरित करती है। सीएमएस की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने सिद्ध कर दिया कि युवा लेखकों की कलम में इतनी ताकत है कि वे अपने सृजनात्मक लेखन से समाज में रचनात्मक परिवर्तन लाने में सक्षम हैं।