Breaking News

संसद का बजट सत्र आज से हुआ खत्म, महंगाई की मार झेल रही आम जनता के हाथ लगी निराशा

संसद का बजट सत्र आज गुरुवार को खत्म हो गया.तय समय से एक दिन पहले सत्र का समापन किया गया. सत्र में आम बजट को पेश और पारित करवाने के अलावा दिल्ली नगर निगम को एकीकृत करने से जुड़ा बिल भी पारित करवाया गया.

सत्र में अन्य बातों के अलावा बढ़ती महंगाई पर चर्चा होने की उम्मीद थी. पिछले हफ्ते हुई लोकसभा की कार्य मन्त्रणा समिति यानी बीएसी की बैठक में तय किया गया था कि सदन में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा होगी. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सरकार ने संबंधित मंत्रालय के मंत्री की उपलब्धता देखते हुए चर्चा की तारीख और समय तय कर लिया था.

इस हफ्ते जब कार्य मन्त्रणा समिति की बैठक हुई, तो सरकार और विपक्ष के बीच चर्चा को लेकर सहमति नहीं बन सकी. जिस दिन ये बैठक हुई उसी दिन यूक्रेन संकट पर हो रही चर्चा में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने भाग लेते हुए करीब 17 मिनट का भाषण दिया.

दो भागों में होने वाले बजट सत्र के पहले भाग में राष्ट्रपति अभिभाषण के साथ-साथ आम बजट पेश किया गया. दूसरे भाग में बजट पारित होने के अलावा दो महत्वपूर्ण बिल पारित किए गए.

About News Room lko

Check Also

आईटीसीएम और आईटीआर मिसाइल का उड़ान परीक्षण सफल, ओडिशा के चांदीपुर से हुई लॉन्चिंग, सुखोई से रखी गई नजर

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (आईटीसीएम) और एकीकृत परीक्षण ...