DHADAK यानी दिल की धड़कन, अब आपको फिल्म आपकी नजदीकी सिनेमा घरो में देखने को मिल सकती हैं। फिल्म में भारतीय समाज में शादियों के जाति अंतर को दिखाया गया है। फिल्म 20 जुलाई को रिलीज़ हो गई है।
किसकी है ये DHADAK
धड़क एक भारतीय, हिंदी भाषी प्रेम प्रसंगयुक्त फिल्म है जिसका निर्देशन शशांक खेतान ने किया है जिन्होंने इससे पहले “बद्रीनाथ की दुल्हनिया” ,”इश्क़जादे” जैसी फिल्मो का निर्देशन किया है।
किस फिल्म की रीमेक है धड़क?
धड़क फिल्म में प्रमुख किरदार में स्वर्गीय सुपरस्टार अभिनेत्री श्री देवी जी की बेटी जानवी कपूर और अभिनेता राजेश खट्टर का बेटा ईशान खट्टर देखे जा सकते हैं। हालांकि धड़क फिल्म एक दूसरी मराठी फिल्म , सैराट की पुनर्निर्माण है जो मराठी भाषा में बनाई गई थी जिसने अपना नाम सबसे सुपर हिट फिल्मो की सूची में दर्ज कराया था।
उम्मीदों के बोझ में दबे हैं स्टार किड्स
धड़क के जरिये अब दोनों कलाकारो के बच्चो से उम्मीद की जा रही है की वो अपने माँ-बाप की तरह अपनी छाप दर्शको के दिलो में फिल्म के जरिये छोड़ने में कामयाब रहेंगे।
श्री देवी नहीं चाहती थी जानवी को लांच करना
स्वर्गीय श्रीदेवी जी अक्सर टीवी इंटरव्यू में कहतीं थी की अपनी बेटी को वो फिल्मों में लांच नहीं करना चाहती हैं पर उनकी मौत के चंद दिनों के बाद ही जानवी कपूर ने चलचित्र निर्माता Dharma Productions और Zee Studios की मदद से फिल्म जगत में अपने कदम रख दिए हैं।