Breaking News

चतुरी चाचा के प्रपंच चबूतरे से… सदन की मर्यादा को तार-तार कर दिया!

मैं आज चतुरी चाचा के प्रपंच चबूतरे पहुंचा तो चाचा नदारत थे। ऐसा पहली बार हुआ कि प्रपंच चबूतरे पर सबसे पहले चतुरी चाचा न पहुंचे हों। खैर, मैं अख़बार पढ़ने लगा। तभी चाचा प्रकट हो गए। वह अपने स्थान पर विराजमान हो गए। मेरे बिना कुछ पूछे बताने लगे कि आज पोती चंदू का 13वां जन्मदिन है। वही घर में बात हो रही थी। तभी मुझे चबूतरे पर आने में थोड़ा देर हो गई। हर साल चंदू के जन्मदिन पर बढ़िया पार्टी होती थी। लेकिन, इस बार कोरोना महामारी के चलते कुछ नहीं होगा।

चतुरी चाचा ने कोरोना संकट पर चिंता जाहिर करते हुए कहा- कोरोना महामारी ने बच्चों का बड़ा नुकसान किया है। उन सबकी पढ़ाई चौपट हो गई। उनका खेलकूद, घूमना-फिरना सब बन्द है। कई महीने से बच्चे घरों में कैद हैं। बेचारे सब ऑनलाइन क्लॉस में रोज आँखें खराब कर रहे हैं। इस दौरान पच्छेहार से मुंशीजी व कासिम चचा आ गए। दोनों लोग सैनिटाइजर लगा रहे थे। तभी पूरबय टोला से ककुवा व बड़के दद्दा भी आ गए। इसी के साथ प्रपंच चबूतरे का कोरम पूरा हो गया।

बड़के दद्दा ने बतकही को आगे बढ़ाते हुए कहा-कोरोना संक्रमण सिर्फ और सिर्फ जनता की मनमानी और लापरवाही से फैलता जा रहा है। लोगों को न जाने क्यों मॉस्क लगाने और दो गज की दूरी रखने में दिक्कत होती है। कोरोना संक्रमण को तभी नियंत्रित किया जा सकेगा। जब लोग फालतू बाहर घूमना बन्द कर देंगे। साथ ही, घर से निकलने पर सभी लोग मॉस्क लगाएँगे। भीड़भाड़ वाले इलाके में सब लोग आपस में दो गज की दूरी रखेंगे।

कासिम चचा ने कहा- जनता के साथ अब प्रशासन भी लापरवाह बन गया है। जिम्मेदार लोग खुद ही कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। निजी अस्पतालों ने कोरोना जांच और इलाज के नाम पर लूट मचा रखी है। कोरोना से इतनी मौतें होने के बाद भी लोग लापरवाही कर रहे हैं। सरकार को पहले जैसी सख्ती करनी चाहिए, जिससे लोग मॉस्क लगाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

ककुवा बोले- सुना हय कि अपने भारत मा कोरोना महब्याधि ते सबसे जादा मनई नीक होय रहे हयँ। रिपोर्टर, तुम कोरोना के बारे मा बताव। तभी चंदू बिटिया सबके लिए घर का बना मिल्क केक, गुनगुना नींबू पानी और तुलसी-अदरक की चाय लेकर आ गई। हम सबने उसके जन्मदिन पर उसे खूब स्नेह और आशीष दिया। वह बोली- आप सब लोग शाम को घर आना। मैं तब केक काटूंगी। हम सबने हामी भर दी। ककुवा चंदू को पांच सौ की नोट थामते हुए बोले- बिटिया हमरी तरफ ते कुछु खरीद लिहौ। हम तौ रातिम आय न पाइब। चंदू सबका आशीर्वाद लेकर घर चली गई।

हमने प्रपंच को आगे बढ़ाते हुए कहा-दुनिया में अबतक तीन करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं। करीब 10 लाख लोग बेमौत मारे जा चुके हैं। भारत में अबतक 53 लाख से अधिक लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं। हालांकि, इसमें साढ़े 48 लाख लोग इलाज के बाद स्वस्थ भी हो गए हैं। वहीं, 92 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इधर, यूपी विशेषकर लखनऊ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। भारतीयों में रोगों से लड़ने की क्षमता अधिक होने के कारण कोरोना मौत का तांडव नहीं कर पा रहा है।

मुंशीजी ने विषय बदलते हुए कहा- किसान बिल राज्यसभा से भी पारित हो गया। लेकिन, उस दिन राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने उप सभापति के साथ बड़ी अभद्रता की। सदन की मर्यादा को तार-तार कर दिया था। सभापति ने आठ सांसदों को निलंबित कर दिया। तब रात में सब धरने पर बैठ गए। सुबह वही उप सभापति हरिवंश विरोधियों के लिए अपने घर से चाय लेकर पहुंचे। विपक्षियों ने चाय न पीकर फिर उप सभापति का अपमान किया। इससे दुःखी हरिवंश ने 24 घण्टे का उपवास रखा। उधर, किसान बिल को लेकर कांग्रेस पंजाब, हरियाणा सहित कुछ अन्य राज्यों में किसानों के साथ धरना-प्रदर्शन भी कर रही है।

चतुरी चाचा ने कहा-सब राजनीतिक ड्रामा है। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। अगले महीने बिहार में विधानसभा का आमचुनाव है। चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। उधर, सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर भी राजनीति अपने चरम पर है। उसकी मौत से रहस्य का पर्दा आजतक नहीं उठ पाया। ईडी, एनसीबी और सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियां जुटी हैं।

बड़के दद्दा ने बताया कि सुशान्त ड्रग्स मामले की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अबतक रिया चक्रवर्ती सहित 18 लोगों को जेल भेज चुकी है। कई लोगों को हिरासत में लिया है। एनसीबी बॉलीवुड की टॉप हीरोइन दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह व श्रद्धा कपूर सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। बहरहाल, सब लोग अपनी खेतीबाड़ी पर ध्यान दो। मनोरंजन के लिए आइपीएल के तहत हो रहे क्रिकेट मैच देखो। इसी के साथ आज का प्रपंच समाप्त हो गया। मैं अगले रविवार को चतुरी चाचा के प्रपंच चबूतरे पर होने वाली बतकही को लेकर हाजिर रहूँगा। तबतक के लिए पँचव राम-राम!

नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान

About Samar Saleel

Check Also

इस रोग में शरीर में ही बनने लगता है अल्कोहल, लक्षण ऐसे जैसे हो शराब का नशा

अल्कोहल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। इससे मेटाबॉलिज्म से लेकर कैंसर जैसी गंभीर ...