Breaking News

Hyundai की इस कार ने जीता लाखो लोगो का दिल, बनी भारत की पहली सबकॉम्पैक्ट SUV

इस साल भारत में Hyundai Venue को बड़े लॉन्च में गिना जा सकता है. यह कंपनी की भारत में पहली सबकॉम्पैक्ट SUV है, जिसमें Hyundai की BlueLink कनेक्टेड फीचर्स सूट के साथ पहली बार 1.0-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन दिया गया है. Hyundai Venue की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,50,000 रुपये है, जो इसे टॉप-एंड वेरिएंट पर 10,84,000 रुपये तक जाती है. भारतीय ग्राहकों की तरफ से Venue को भरपूर साथ मिला है। पिछले महीने की बिक्री की बात करें, तो  2019 में Hyundai Venue के 9,342 यूनिट्स की बिक्री हुई है. बता दें कि भारत में इसका सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Brezza, Mahindra XUV300, Tata Nexon और Honda WR-V जैसी गाड़ियों से है. आइए जानते है पूरी जानकारी​ विस्तार से

 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Maruti Suzuki Brezza के अगस्त 2019 में 7,109 यूनिट्स बिके हैं. वहीं, Mahindra XUV300 के अगस्त 2019 में 2,532 यूनिट्स बिके हैं। जबकि, Tata Nexon के अगस्त 2019 में 2,275 यूनिट्स और Honda WR-V के 1,178 यूनिट्स की बिक्री हुई है. यानी इन सभी गाड़ियों में अगस्त 2019 में सबसे ज्यादा Hyundai Venue बिकी है.

अगर बात करें Hyundai Venue के चार वेरिएंट की तो कंपनी ने इसमें, 1.2-लीटर Kappa Dual VTVT लगाया है इसके अलावा 1,197cc इंजन 83 PS की पावर और 11.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. वहीं, 1.0-लीटर Turbo Kappa 6-Speed Manual और 1.0-लीटर Turbo Kappa Dual VTVT में लगा 998cc इंजन 120 PS की पावर और 17.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इनमें पहले में 6MT और दूसरे में 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन मिलता है. जबकि, 1.4-लीटर U2 CRDi 6-Speed Manual में लगा 1,396cc इंजन 90 PS की पावर और 22.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6MT से लैस है.Hyundai Venue की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,770 मिलीमीटर और ऊंचाई 1605 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 2,500 मिलीमीटर का है.

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...