Breaking News

विदेशी फिल्मों के लिए श्रेणियां बढ़ानी चाहिए: प्रियंका

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि ऑस्कर अकेडमी को विदेशी फिल्मों के लिए श्रेणियां बढ़ानी चाहिए। अभिनेत्री अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर ऑफ आर्ट्स एंड साइंस (एमपीएस) की नई सदस्य बनी हैं। प्रियंका ने संवाददाताओं से यहां कहा, “दुनियाभर से लोगों को चुनने के लिए मैं अकेडमी की आभारी हूं। जब हम अकेडमी के सदस्य होते हैं तो अकेडमी हमारे विचार पूछती है। मेरे हिसाब से अकेडमी को विदेशी फिल्मों के लिए सिर्फ एक कैटेगरी नहीं रखनी चाहिए, इसे बढ़ाना चाहिए।”
वहीं प्रियंका ने अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ एक टीवी सीरीज का सह-निर्माण करने की पुष्टि करने से मना किया। हालांकि उन्होंने कहा कि वह काफी कंटेंट विकसित करने पर काम कर रहे हैं।



About Samar Saleel

Check Also

IIT खड़गपुर से की पढ़ाई, पहले बना फेमस एक्टर, फिर चुना IPS अफसर बनने का रास्ता

मनोरंजन की दुनिया अक्सर ऐसे चेहरों को देखती है जो स्क्रीन पर चमकते हैं और ...