Breaking News

चैलेंजर्स ने बनाई बढ़त

शेज चैलेंजर्स ने अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के अपने पहले मैच में दबंग स्मैशर्स के खिलाफ शुरूआती बढ़त बनाई।पांच मैचों के बाद चैलेंजर्स की टीम ने 10-5 की बढ़त बना ली है। भारत के सौम्यजीत घोष को स्मैशर्स के दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी माकोर्स फ्रेटास के खिलाफ 3-11, 6-11, 11-10 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
दूसरे मुकाबले में मधुरिका पटकर को हान यिंग के खिलाफ 6-11, 4-11, 6-11 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे चैलेंजर्स ने 5-1 की बढ़त बनाई। घोष और सोलिया पेत्रिशा ने इसके बाद 3-0 की जीत से चैलेंजर्स को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अगले दो मैचों में से एक-एक चैलेंजर्स और स्मैशर्स के खाते में गया।

 

About Samar Saleel

Check Also

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही पाकिस्तान की घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार! ट्राई सीरीज के फाइनल में करारी शिकस्त

  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज ...