Breaking News

केंद्र सरकार ने अच्छे दिन के सपने दिखा कर सत्ता तो हथिया ली लेकिन आज तक लोगों के अच्छे दिन नहीं आए – लोकदल

लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने महगाई, रोजगार, गैस की बढ़ती कीमतें पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि लोग इस सरकार से दुखी और परेशान हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बड़े-बड़े दावे किए थे और कहा था कि प्रतिवर्ष करोड़ों के रोजगार युवाओं के लिए उपलब्ध करवाएंगे परंतु रोजगार उपलब्ध न करवाने के कारण आज देशभर में बेरोजगार युवाओं की फौज खड़ी हो गई है।

सरकार लोगों की समस्या के समाधान और युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा करने की बजाए जुमले बाजी में लगी हुई है सरकार में बैठे लोग चाह कर भी जनता को इससे राहत नहीं दे पा रहे हैं।’
सरकार उज्जवला योजना की गुणगान कर रही इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही में गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों को लेकर सरकार उज्जवला योजना को लेकर खूब गुणगान किया जा रहा है लेकिन आज गांव में हालात यह है कि गरीबों के घरों में खाली सिलेंडर पड़े हैं। उज्जवला योजना के तहत लाभ पाने वाले लोगों में से 50 फीसदी से अधिक ने दोबारा सिलेंडर रिफिल नहीं करवाया है।

श्री सिंह ने इस दौरान पुराने दिनों की याद दिलाते हुए सरकार पर तंज किया है। उन्होंने लिखा है कि जब 2014 में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 384 रुपए थी तब विरोध प्रदर्शन किया जाता था, लेकिन आज जब सिलेंडर की कीमत 1000 रुपए है तो सत्ता में बैठे लोगों ने चुप्पी साध रखी है। आज किसी को सिलेंडर की कीमतों को लेकर कोई सवाल नहीं है। डबल इंजन की सरकार पर यकीन करने वालों को बधाई।’

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ में घर खरीदने का सपना देख रहे हैं… एलडीए देगा कुछ अच्छे विकल्प, 12 प्रतिशत दाम घटेंगे

लखनऊ:  अगर आप राजधानी लखनऊ में आशियाने का सपना देख रहे हैं, तो एलडीए कुछ ...